Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • Fake Police: वसूली करने वाले का फूटा भांडा, असली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Fake Police: वसूली करने वाले का फूटा भांडा, असली पुलिस ने किया गिरफ्तार

भोपाल। नकली पुलिस बनकर दुकानदारों और ड्राइवरों से वसूली करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भोपाल कोर्ट के आसपास की दुकानों और वाहन चालकों से पैसे वसूलते थे, जिसके बाद स्थानीय दुकानदारों द्वारा इसकी शिकायत थाने में की गई। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार […]

Advertisement
Fake Police
  • November 19, 2024 8:06 am IST, Updated 3 months ago

भोपाल। नकली पुलिस बनकर दुकानदारों और ड्राइवरों से वसूली करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भोपाल कोर्ट के आसपास की दुकानों और वाहन चालकों से पैसे वसूलते थे, जिसके बाद स्थानीय दुकानदारों द्वारा इसकी शिकायत थाने में की गई। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

दतिया का स्थानीय निवासी

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एमपी थाना प्रभारी जयहिंद शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अशोका गार्डन के निवासी आनंद सेन मूलत: दतिया का रहने वाला है। वह बीते कई महीनों से राजधानी में नकली पुलिस बनकर पैसों की वसूली करता था। उसके निशाने पर शहर के दुकानदार और वाहन चालक होते थे, जिन्हें पुलिस का रौब दिखाकर उनसे रुपये ऐंठता था। सोमवार को सूचना मिली कि एक संदिग्ध पुलिसकर्मी कोर्ट चौराहे पर दुकानदार को वर्दी पहनकर अवैध वसूली कर रहा है।

आरोपी के खातों की जांच

पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लिया। पकड़े जाने पर पहले तो आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। फर्जी पुलिस अपना रौब दिखाने लगा, लेकिन जब उससे वर्तमान तैनाती और विभाग से जुड़े सवाल पूछे तो उसका मुंह बद हो गया। उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। वह नकली पुलिसकर्मी है। पैसा कमाने की लालच में वर्दी पहनकर लोगों से पैसे वसूलता था। आरोपी आनंद सेन के बैंक खातों की जांच की जा रही है। उसके पास से कई तरह की वर्दियां बरामद हुई है।


Advertisement