भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां सीआरपीएफ आरक्षक ने पहले अपनी पत्नी को गोली मारी। फिर उसके बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना में पति पत्नी दोनों की मौत हो गई है। वहीं इस पूरी घटना से कैंप में सनसनी […]
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां सीआरपीएफ आरक्षक ने पहले अपनी पत्नी को गोली मारी। फिर उसके बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना में पति पत्नी दोनों की मौत हो गई है। वहीं इस पूरी घटना से कैंप में सनसनी फैल गई है। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। दरअसल यह घटना देर रात सीआरपीएफ कैंप की है। जहां सीआरपीएफ के आरक्षक ने पत्नी के बाद खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। गोलीबारी में दोनों पति-पत्नी की जान चली गई। बताया जा रहा है कि मृतक आरक्षक शराब के नशे में था। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। मामले की जांच में पुलिस जुटी है। पुलिस ने दोनों के शवो को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है।
टीआई मनीष सिंह भदौरिया के मुताबिक जवान रविकांत वर्मा और उनकी पत्नी रेनू वर्मा के दो बच्चे हैं। ढ़ाई साल की बेटी और 6 साल का बेटा है। रविकांत ने पुलिस को कॉल करके बताया कि उसने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है। सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि दोनों बच्चे एक-दूसरे कमरे में बैठकर बुरी तरह से रो रहे थे। पड़ोसियों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहे थे। इनके झगड़े की आवाजें भी सुनाई देती थी। गोली चलने की आवाज के बाद जब पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो देखा कि दोनों खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे।