Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • Averted: ड्राइवर की होशियारी से टला एक बड़ा हादसा, ब्रेक फेल होने के बाद खाई में उतारा कंटेनर

Averted: ड्राइवर की होशियारी से टला एक बड़ा हादसा, ब्रेक फेल होने के बाद खाई में उतारा कंटेनर

भोपाल। दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टला। जब 27 मील के नजदीक एक कंटेनर पहुंचा तो ड्राइवर की होशियारी से बस में बैठे यात्रियों की जान बच गई। कंटेनर का ब्रेक फेल हो गया, लेकिन ड्राइवर ने स्थिति को संभालते हुए यात्री बस को टक्कर से बचा […]

Advertisement
Averted
  • October 3, 2024 11:17 am IST, Updated 5 months ago

भोपाल। दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टला। जब 27 मील के नजदीक एक कंटेनर पहुंचा तो ड्राइवर की होशियारी से बस में बैठे यात्रियों की जान बच गई। कंटेनर का ब्रेक फेल हो गया, लेकिन ड्राइवर ने स्थिति को संभालते हुए यात्री बस को टक्कर से बचा लिया।

ब्रेक काम नहीं कर रहा था

कंटेनर को मुख्य मार्ग से हटाकर एक कच्चे मकान की ओर मोड़ दिया और फिर उस पर नियंत्रण पा लिया। इस घटना में मकान को भी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। कंटेनर चालक ने बताया कि वह बिलासपुर से सागर की ओर जा रहा था। जैसे ही उसका कंटेनर 27 मील से तेंदूखेड़ा की ओर आया, अचानक से कंटेनर का ब्रेक फेल हो गया। सामने एक यात्री बस खड़ी थी। जब उसने ब्रेक लगाया तो वह काम नहीं कर रहा था।

कंटेनर को खाई में उतारा

यहीं कारण है कि चालक ने बस को टक्कर से बचाने के लिए कंटेनर को सड़क पर छोड़कर खाई में उतार दिया, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नरगवा के स्थानीय निवासी वकील लोधी का कहना है कि कंटेनर के ड्राइवर की होशियारी से एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। अगर ड्राइवर ने कंटेनर को नीचे नहीं उतारा होता, तो वह सीधा बस में जाकर घुसता। राजकुमार लोधी ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बस से लोग उतर रहे थे और कंटेनर का अचानक से ब्रेक फेल हो गया।

मकान को कोई हानि नहीं

ब्रेक फेल होने के बावजूद भी चालक ने खुद की जान की परवाह किए बिना खाई में ट्रक को उतार दिया, जिससे एक बड़ी घटना नहीं घटी। कंटेनर ड्राइवर ने जिस घर के सामने वाहन मोड़ा था, उसमें कुछ लोग मौजूद थे, लेकिन गरीमत रही कि वे सभी सुरक्षित हैं और मकान को किसी तरह की हानि नहीं हुई।


Advertisement