भोपाल। एटीएम काटने वाली गैंग के सरगना शाहलीन उर्फ शालीन खां का भंडा फूटा है। शाहलीन हरियाणा के मेवात के नूह गांव में ATM सेंधमारी की नर्सरी चलाता है। ग्वालियर से लगभग 400 किलोमीटर और देश की राजधानी से केवल 160 किलोमीटर दूर राजस्थान-हरियाणा के बॉर्डर पर बसा यह गांव ‘नूह’ मेवात में एटीएम काटने […]
भोपाल। एटीएम काटने वाली गैंग के सरगना शाहलीन उर्फ शालीन खां का भंडा फूटा है। शाहलीन हरियाणा के मेवात के नूह गांव में ATM सेंधमारी की नर्सरी चलाता है। ग्वालियर से लगभग 400 किलोमीटर और देश की राजधानी से केवल 160 किलोमीटर दूर राजस्थान-हरियाणा के बॉर्डर पर बसा यह गांव ‘नूह’ मेवात में एटीएम काटने के लिए प्रसिद्ध है।
नहू गांव में ATM काटने की ट्रेनिंग दी जाती है। यहां शालीन जैसे कई सरगना हैं, जिनको इस काम में महारथ हासिल है। यह केवल 15 से 20 मिनट में ATM के चेस्ड को इस तरह काटते हैं कि अंदर भरे नोट कटे या जले नहीं। पिछले 2-3 साल में पकड़े गए गिरोह और उनके सरगना ने ही बात का खुलासा किया है कि यहां बेरोजगार युवाओं को जामताड़ा की तर्ज पर ATM काटने की ट्रेनिंग दी जाती है। यही कारण है कि नूह-मेवात में घर-घर में ATM काटने के एक्सपर्ट मिल जाएंगे। यह गैंग देश के कई राज्यों और शहरों में सक्रिय है।
हाल ही में ग्वालियर के डबरा-बहोड़ापुर में धड़ाधड़ ATM काटने और कैश लूटने की घटना सामने आई थी। शहर के बहोड़ापुर में गैंग ने ATM काटकर 9 लाख रुपए लूट लिए थे। इस मामले में पुलिस ने 1जनवरी को घटना को अंजाम देने वाली गैंग के सरगना शालीन उर्फ शाहलीन खान, धौलपुर राजस्थान के यशवीर गुर्जर और ताहिर निवासी नूह मेवात हरियाणा को गिरफ्तार किया था। इस वारदात में 5 बदमाश शामिल थे। बाकी की तलाश में जल्द एक टीम नूह मेवात हरियाणा के लिए रवाना की जाएगी।
पकड़े गए मास्टर माइंड शालीन से कई ओर राजों को खोला है, जिनमें कई घटनाओं के खुलासे के एक के बाद एक हो रहे है। साथ ही पूछताछ में सामने आया कि हरियाणा के मेवात के नूह, शिकारपुर समेत तीन से चार गांव में ATM काटना सभी को आता है। कई एक्सपर्ट हैं जिन्होंने अपने-अपने गिरोह बना रखे हैं। यह एक्सपर्ट आने वाली पीढ़ी को चाहें स्कूल न भेजें, लेकिन ATM काटने का हुनर जरूर सिखाते हैं।