भोपाल। हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई के दौरान एक अजब गजब मामला सामने आया है। जहां याचिकाकर्ता ने अपनी पत्नी को उसके परिवार वालों की अवैध कस्टडी में होने का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की थी। बाथरूम से लौटने पर दुल्हन गायब याचिका में बताया कि उसकी शादी […]
भोपाल। हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई के दौरान एक अजब गजब मामला सामने आया है। जहां याचिकाकर्ता ने अपनी पत्नी को उसके परिवार वालों की अवैध कस्टडी में होने का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की थी।
याचिका में बताया कि उसकी शादी के समय जब जयमाला से पहले वह बाथरूम गया था। जिसके बाद जब वह वापस आया तो उसने देखा कि उसकी पत्नी कही गायब हो गई। मामला साफ हुआ तो पता चला कि केवल उसकी पत्नी ही गायब नहीं थी, बल्कि शादी में मिले जेवर और तोहफे भी गायब थे। याचिकाकर्ता ने दुल्हन के परिवार वालों पर उसको अवैध कस्टडी में रखने का आरोप लगाते हुए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। वहीं सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया।
याचिका खारिज करते हुए कहा कि यह मामला बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका का नहीं है। जिस वजह से इस मामले पर सुनवाई नहीं हो सकती। इसके साथ ही कोर्ट ने पुलिस को इस मामले में जांच करने के आदेश दिए हैं। बता दें यह मामला थाटीपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां कुछ दिन पहले ही शादी का कार्यक्रम था। अब तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। शिवपुरी लिंक रोड स्थित ऑटोमोबाइल शोरूम द्वारा कचरे में आग लगाने पर निगम ने कार्रवाई की है।