Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • बेकाबू कार से हुआ हादसा, 4 लोगों की मौत, 3 घायल

बेकाबू कार से हुआ हादसा, 4 लोगों की मौत, 3 घायल

भोपाल। मध्य प्रदेश के गुना में बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में शादी समारोह से लौट रहे 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 युवक घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर होने पर उन्हें भोपाल रेफर […]

Advertisement
Accident caused by uncontrolled car
  • May 1, 2025 9:06 am IST, Updated 2 days ago

भोपाल। मध्य प्रदेश के गुना में बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में शादी समारोह से लौट रहे 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 युवक घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर होने पर उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया है। आशंका है कि कार को पीछे से किसी गाड़ी ने टक्कर मार दी।

मृतकों की पहचान

हादसा देर रात 2.30 बजे भदौरा में पास हुआ। इस हादसे कार का पिछला हिस्सा चकनाचूर हो गया। शिवपुरी जिले होते हुए बारात कोलारस में रिजौदा गांव से गुना के मावन गांव में आई थी। शादी में शामिल होने के बाद कुछ युवक कार से अपने घर वापस लौट रहे थे, इस दौरान यह हादसा हुआ। हादसे में रिजौदा गांव के निवासी गोविंद रघुवंशी, सोनू रघुवंशी, वीरू कुशवाह और हितेश बैरागी की मौत हो गई। वहीं सुदीप रघुवंशी, सुमित रघुवंशी और रवि रघुवंशी घायल हैं।

कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त

सुदीप को गंभीर हालत होने पर भोपाल के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कार पीछे की ओर से पुलिया से टकराई है। कार का अगला हिस्सा सुरक्षित है। वहीं पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गाड़ी का कांच सड़क पर बिखरा हुआ है। वहीं कार के आसपास युवकों के जूते बिखरे दिखाई दे रहे हैं। म्याना थाना प्रभारी एसआई गोपाल चौबे ने बताया कि शिवपुरी जिले से गुना जिले में बारात आई थी।

घायलों का इलाज जारी

रात लगभग 2:30 बजे एक गाड़ी में बैठकर कुछ लोग वापस अपने गांव रिजौदा लौट जा रहे थे। भदौरा के पास उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं तीन इस हादसे में घायल हैं। दो घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।


Advertisement