लखनऊ। प्रयागराज महाकुंभ से वापस आ रही एक बस के साथ भीषण सड़क हादसा हुऐ है। एमपी के जबलपुर में सिहोरा के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस सड़क हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, 5 अन्य लोग इस हादसे में घायल बताए जा रहे हैं। इस […]
लखनऊ। प्रयागराज महाकुंभ से वापस आ रही एक बस के साथ भीषण सड़क हादसा हुऐ है। एमपी के जबलपुर में सिहोरा के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस सड़क हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, 5 अन्य लोग इस हादसे में घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना की पुलिस और एसपी को भेजी गई है।
सूचना मिलने के बाद कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे हैं। जिस बस के साथ यह हादसा हुआ वह सिहोरा के पास प्रयागराज से वापस आंध्रप्रदेश के लिए जा रही थी। जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे 30 पर सुबह 9:15 बजे के लगभग मोहला बरगी के बीच नहर के पास यह दुर्घटना घटी। यहां ट्रक और ट्रैवलर बस में जोरदार टक्कर हुई। जिसमें 9 लोगों की मौके पर ही जान चली गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लंबा जाम लग गया।
जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर सिहोरा कस्बे के पास सुबह लगभग 8.30 बजे हुई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का दावा है कि ट्रक गलत दिशा से राजमार्ग पर जा रहा था, जिससे यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि 9 लोगों ने मौके पर ही अपनी जान गंवा दी। वहीं कई अन्य मिनी बस के अंदर फंस गए। घटना के बाद कलेक्टर और जबलपुर के पुलिस अधीक्षक दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।