Advertisement

फिल्म जेठानी की शूटिंग शुरू, अभिनेता ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

भोपाल। भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री रानी मुखर्जी जल्द ही एक नई फिल्म रिलीज होगी। रानी मुखर्जी की नई फिल्म ‘जेठानी’कीशूटिंग आज से शुरू हो गई। इस फिल्म में रानी मुखर्जी के साथ अभिनेता अयाज खान मुख्य किरदार में नजर आएंगे। इसकी जानकारी फिल्म के हीरो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है। भोजपुरी एक्ट्रेस […]

Advertisement
Shooting of the film Jethani
  • May 19, 2025 6:58 am IST, Updated 3 days ago

भोपाल। भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री रानी मुखर्जी जल्द ही एक नई फिल्म रिलीज होगी। रानी मुखर्जी की नई फिल्म ‘जेठानी’कीशूटिंग आज से शुरू हो गई। इस फिल्म में रानी मुखर्जी के साथ अभिनेता अयाज खान मुख्य किरदार में नजर आएंगे। इसकी जानकारी फिल्म के हीरो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है। भोजपुरी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की नई फिल्म ‘जेठानी’ की शूटिंग ऑफिशियली शुरू हो गई है।

 शेयर की शूटिंग की तस्वीरें

इस फिल्म को लेकर फैन्स में भी काफी उत्साह है। साथ ही रानी मुखर्जी ने भी इसकी जमकर तारीफ की है। फिल्म में बतौर हीरो पहली बार रानी चटर्जी के साथ एक्टर अयाज खान ने नजर आएंगे। आज इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अयाज ने अपनी आगामी फिल्म ‘जेठानी’ की शूटिंग की घोषणा की है। इस पोस्ट में दो तस्वीरों को शेयर किया गया है। पहली तस्वीर में रानी चटर्जी के साथ अयाज खान क्लैप बोर्ड पकड़े नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ लिखा है – ‘जेठानी’। दूसरी तस्वीर भी इन दोनों स्टार्स की ही है। इस पोस्ट के साथ अयाज खान ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं और रानी जी बहुत फिल्म साथ में किएहैं लेकिन पहली बार मैं उनका हीरो बना हूं, कुछ अलग देखने को मिलेगा आप सबकोको रानी जी की जितनी तारीफ करूं कम है।’

फैन्स ने दी बधाई

अयाज की इस पोस्ट पर रानी ने स्माइली दिल वाले इमोजी भेजीकी हैं। वहीं भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कमेंट में लिखा, ‘भाई अब आप A में आ जाओगे। शुभकामनाएं।’ एक फैन ने लिखा, ‘सर शूटिंग लोकेशन क्या है’, वहीं दूसरे फैन ने लिखा, ‘मुझे बिहार पसंद है, मुझे भोजपुरी पसंद है’, एक अन्य फैन ने लिखा, ‘रानी जी एक भोजपुरी की लाजवाब अभिनेत्री हैं, ऐसी कोई भी नहीं’, एक और फैन ने लिखा, ‘सुपर रानी चटर्जी’, एक और फैन ने लिखा, ‘खूबसूरत जोड़ा।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AYAZ A KHAN (@ayazkhanactor)


Advertisement