भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल में अनोखी क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। जहां पेशेवर खिलाड़ियों नहीं, बल्कि कर्मकांडी ब्राह्मण और बटुक ने क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता का ड्रेस कोड पेशवेर खिलाड़ियों की ड्रेस से बहुत अलग था। इस प्रतियोगिता में ड्रेस कोड धोती- कुर्ता है। खिलाड़ियों का बदला ड्रेस कोड भोपाल […]
भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल में अनोखी क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। जहां पेशेवर खिलाड़ियों नहीं, बल्कि कर्मकांडी ब्राह्मण और बटुक ने क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता का ड्रेस कोड पेशवेर खिलाड़ियों की ड्रेस से बहुत अलग था। इस प्रतियोगिता में ड्रेस कोड धोती- कुर्ता है।
भोपाल के अंकुर खेल मैदान में धोती- कुर्ता पहने खिलाड़ी क्रिकेट मैदान की पिच पर खेल खेलते दिखें। यह खिलाड़ी रनों के लिए पिच पर दौड़ते दिखे। जहां राष्ट्रगान की बजाय मंत्रोच्चारण के साथ खेल की शुरुआत हुई। इस प्रतियोगिता में क्रिकेट कमेंट्री हिंदी या अंग्रेजी नहीं, बल्कि संस्कृत में की गई। इसमें 10 ओवर का एक मैच होगा। फाइनल मैच में पहले नंबर पर आए विजेता को इनाम के रुप में 21000 और दूसरे विजेता को 11000 रुपये कैश मिला है। इसके अतिरिक्त विजेता टीम को प्रयागराज महाकुंभ मेले में ले जाकर संगम में डुबकी भी लगवाई जाएगी।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता में भोपाल समेत जबलपुर, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर की कुल 16 क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया। संस्कृत भाषा में क्रिकेट के शब्दकोष को यह बोला जाता है।
1) cricket(क्रिकेट)- कन्दुकक्रीडा, pitch(पिच)- क्षिप्या, Bat(बैट)- वैट, Ball(बॉल)- कन्दुकम्, wicket keeper(विकेट कीपर) – स्तोभरक्षक:, shot pitch(शॉट पिच)- अवक्षिप्तम्, catch out(कैच आउट)- गृहीत:, stump out(स्टंप आउट)- स्तोभित:, Run out(रन आउट)- धाविन्नष्टम्, Bold(बोल्ड)- गेन्दित:, LBW(एलबीडब्लू)- पादवाधा, wide ball(वाइड बॉल)- अपकन्दुकम्, No ball(नॉ बॉल)- नोकन्दुकम्, Hit(हिट)- वेध: