भोपाल। ग्वालियर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। सवच्छता को लेकर नगर निगम ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। गुरुवार को वार्ड 14 में सार्वजनिक रास्ते पर भैंस बांधने और गोबर से गंदगी होने पर जब्ती की कार्रवाई की गई है। कार्रवाई करते हुए दो भैंसों […]
भोपाल। ग्वालियर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। सवच्छता को लेकर नगर निगम ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। गुरुवार को वार्ड 14 में सार्वजनिक रास्ते पर भैंस बांधने और गोबर से गंदगी होने पर जब्ती की कार्रवाई की गई है। कार्रवाई करते हुए दो भैंसों को नगर निगम ने जब्त कर लिया है।
जब भैंसों मालिक ने नौ हजार रुपये जुर्माने के तहत दिए तब जाकर नगर निगम ने भैसों को उसके मालिक को सौंपा है। इसके साथ ही पूरे देश में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। कार्रवाई करते हुए कुल 31 हजार रुपये से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया है। नगर निगम के अधिकारियों ने अब संपत्ति वसूली में तेजी लाने के लिए कर्मचारियों पर सख्ती करनी शुरु कर दी है। अधिकारियों ने आने वाले 4 दिन में आठ करोड़ रुपये की वसूली करने का लक्ष्य साधा है। यह लक्ष्य सहायक संपत्तिकर और कर संग्रहकों को दिया गया है।
वसूली के लिए विधानसभावार वसूली में पिछड़ने वाले कर्मचारियों को यह लक्ष्य दिया गया है। इसके अंतर्गत ग्वालियर विधानसभा में 1.10 करोड़ रुपये, दक्षिण विधानसभा से 2.05 करोड़ रुपये, ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से 2.05 करोड़ रुपये और पूर्व विधानसभा से 2.80 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए 13 सहायक संपत्तिकर अधिकारियों को टारगेट पूरा करना होगा ताकि वे अपने क्षेत्र में वसूली को बढ़ा सकें।