Advertisement
  • होम
  • अजब-गजब
  • जबलपुर में एक दुकान से चोरी हुए 1 किलो रसगुल्ले, दुकानदार ने दर्ज कराई शिकायत

जबलपुर में एक दुकान से चोरी हुए 1 किलो रसगुल्ले, दुकानदार ने दर्ज कराई शिकायत

भोपाल। एमपी के जबलपुर से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। जहां कुछ लोगों ने एक किलो रसगुल्ला चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। इन रसगुल्लों की कीमत 125 रुपए है। यह मामला सिहोरा स्थित बेकरी शॉप का है। जहां 24 अप्रैल को बेकरी शॉप पर एक स्कूटी में सवार व्यक्ति पहुंचा। उसने मुंह […]

Advertisement
1 kg of rasgullas stolen
  • April 29, 2025 10:16 am IST, Updated 22 hours ago

भोपाल। एमपी के जबलपुर से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। जहां कुछ लोगों ने एक किलो रसगुल्ला चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। इन रसगुल्लों की कीमत 125 रुपए है। यह मामला सिहोरा स्थित बेकरी शॉप का है। जहां 24 अप्रैल को बेकरी शॉप पर एक स्कूटी में सवार व्यक्ति पहुंचा। उसने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था।

चोरी की पहचान की

स्कूटी सवार व्यक्ति के साथ एक अन्य व्यक्ति भी था जो दुकान के साइड में खड़ा हो गया। इस दौरान दुकानदार घोड़े बेचकर सो रहा था। इसी का फायदा उठाकर युवक ने काउंटर के पास रखे एक किलो रसगुल्ला चोरी कर लिए। वह अपने साथ गुटखा के दो पाउच भी लेकर आयाथा। चोरी का पता दुकानदार देवकरण को 4 दिन बाद यानी 28 अप्रैल को चला। इस दिन वह किसी काम से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहा था। तभी एक फुटेज में कोई युवक रसगुल्ला चुराते हुए दिख रहा है। जब चोर का पता किया तो युवक की पहचान आशुतोष ठाकुर के रूप में हुई।

दिनदहाड़े चोरी की घटना

इसके बाद दुकानदार ने सिहोरा थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। वहां मौजूद अफसर ने बिना किसी देरी के एफआईआर दर्ज कर ली। चोरी किए गए रसगुल्ले की कीमत 125 रुपए है। चोर 2 गुटखा के पैकेट भी अपने साथ ले गया, जिसकी कीमत 40 रुपए है। कुल मिलाकर दुकानदार को 165 रुपए का नुकसान हुआ। सबूत के तौर पर देवकरण ने पुलिस को वो सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया। दुकान संचालक ने बताया कि मेरी दुकान में दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।

जांच के बाद होगी कार्रवाई

ऐसे में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि नए कानून के तहत 5 हजार रुपए से कम की चोरी को असंज्ञेय माना जाता है। पूरी जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Advertisement