भोपाल। शासकीय मौलाना आजाद केंद्रीय पुस्तकालय में पुस्तक मेला आयोजित किया गया है। जहां तमाम विषयों की पांच हजार से ज्यादा किताबें रखी गई हैं। जिससे पाठकों को ज्ञान का भंडार मिलेगा। सबसे महंगी किताब कथादेश 18 खंड में मिलेगी। इसकी कीमत 17820 रूपये रखी गई है। वहीं सबसे सस्ती किताबों की सूची में लेखक चंद्रभान राही है, उनका शीर्षक हमारी जानकारी हजारे पास… है। इसकी कीमत केवल दस रुपये रखी गई है।
मेले का शुभारंभ किशन सूर्यवंशी ने किया
वहीं अरिहंत पब्लिकेशन की सबसे चर्चित किताब पल्स हैंडराइटिंग नोट्स भी है। इस मेले में अन्य प्रसिद्ध किताबों में द डेली लॉज मैनिफेस्ट, द लॉज ऑफ ह्यूमन नेचर, द डेली लॉज मैनिफेस्ट और शशि थरूर की हे राम… शामिल है। इससे पहले मेले का शुभारंभ नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी द्वारा किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय ग्रंथपाल रत्ना वाधवानी मौजूद रहीं। इस मौके पर किशन सूर्यवंशी का कहना है कि पुस्तक मेले से युवाओं को नई राह मिलती है।
युवा शक्ति, देश की ताकत
इस मौके पर क्षेत्रीय ग्रंथपाल रत्ना वाधवानी का कहना है कि युवा शक्ति हमारे देश की ताकत है, जो भारत को विश्वगुरु बनने में अपना अहम योगदान देंगे। आज हमारा देश ऊर्जा,अनुसंधान, तकनीकी, एआई में तेज गति से आगे की ओर बढ़ रहा है, जिसमे अध्ययन के बाद और वृद्धि हो सकती है।