भोपाल। कैबिनेट मीटिंग में आज कई बड़े फैसले लिए गए हैं. सरकार ने फैसला लिया है कि ओले-बारिश से दागी और पतले हुए गेहूं को भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। सीहोर के बुधनी में मेडिकल कॉलेज खोले जाने को भी स्वीकृति प्रदान की गई है। कुएं और बावड़ियां क्षतिग्रस्त पाए जाने पर संबंधित के […]
भोपाल। कैबिनेट मीटिंग में आज कई बड़े फैसले लिए गए हैं. सरकार ने फैसला लिया है कि ओले-बारिश से दागी और पतले हुए गेहूं को भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। सीहोर के बुधनी में मेडिकल कॉलेज खोले जाने को भी स्वीकृति प्रदान की गई है। कुएं और बावड़ियां क्षतिग्रस्त पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ FIR कराने का फैसला भी लिया गया है।
सरकार दागी और पतले पड़ चुके गेहूं को भी समर्थन मूल्य पर खरीदेगी।
खाद का एडवांस उठाव किया जाएगा। किसान भी एडवांस ले सकते हैं। ब्याज सरकार द्वारा भरा जाएगा।
बोरवेल खुला पाए जाने और कुओं-बावड़ी क्षतिग्रस्त होने पर मुकदमा चलाया जाएगा।
अंबेडकर जयंती के अवसर पर ग्वालियर में 16 अप्रैल को अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन होगा।
प्रदेश में पीएम श्री विद्यालय खोले जाएंगे। 313 विकासखंड में 2-2, नगरीय क्षेत्र में 104 यानी कुल मिलाकर 730 स्कूल खोले जाएंगे।
सीहोर जिले के बुधनी में मेडिकल कॉलेज खोले जाने के लिए कैबिनेट की स्वीकृति मिल गई है।
फिल्म पर्यटन नीति को साधिकार समिति के पास भेजा जाएगा।
भेंसुदा, एकात्म शिक्षा समिति को 25 लाख रुपए में भूमि देने का निर्णय लिया गया है।
भारतीय किसान संघ को भी मल्हारगंज में 25 लाख रुपए में भूमि देने का फैसला लिया गया है।
सरकारी हेलिकॉप्टर के स्पेयर पार्ट्स 2.24 करोड़ से अधिक में मेसर्स डेकन चार्टर कंपनी (बेंगलुरु) को बेच दिए जाएंगे।
समर्थन मूल्य विकेंद्रीकृत योजना के अंतर्गत खाद्यान की खरीदी और सार्वजनिक वितरण प्रणाली व अन्य योजनाओं के संचालन में आने वाले खर्च में शासकीय गारंटी।