भोपाल। नौतपा के आखिरी दिन एमपी में दो तरह का मौसम देखने को मिलेगा। भोपाल, जबलपुरसमेत 21 जिलों में जहां आंधी और बारिश का अलर्ट है तो वहीं निवाड़ी, ग्वालियर समेत 14 शहरों में मौसम विभाग ने लू चलने की चेतावनी जारी की है। शनिवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंचा।
कैसा रहेगा आज का मौसम
एमपी में 25 मई से नौतपा की शुरुआत हुई थी. इस बार 5 दिनों तक लगातार कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ी. शनिवार को कुछ इलाकों में गर्मी रही तो कुछ इलाकों में बारिश ने राहत दी. मौसम विभाग ने आज भिंड, मुरैना, भोपाल, विदिशा, खंडवा, रायसेन, खरगोन, हरदा, छिंदवाड़ा, बैतुल, सिवनी, मंडला और बालाघाट में आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तो वहीं जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, डिंडौरी में गरज-चमक के साथ बारिश होने के अनुमान जताया है। तो वहीं छतरपुर, दमोह, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, टीकमगढ़, सीधी और सिंगरौली में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया है.
बारिश का अलर्ट
IMD के मुताबिक 30 मई को केरल में मानसून ने दस्तर दे दी है. 1 जून को मानसून आगे बढ़ गया है. माना जा रहा है कि एमपी में मानसून अपने निर्धारित समय में पहुंच जाएगा। अभी प्रदेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है. जिस कारण शनिवार को कई इलाकों में गर्मी का असर देखने को मिला. तो वहीं कई जिलों में बारिश हुई. रविवार को भी मौसम कुछ ऐसा ही रहने वाला है.
पारा पहुंचा 40 डिग्री के पार
शनिवार को भोपाल का पारा 42.3 डिग्री, इंदौर 40.6 डिग्री और जबलपुर 44 डिग्री, उज्जैन में 40.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. शनिवार को बिजावर, ग्वालियर, सिंगरौली, सतना, सीधी, खजुराहो, रीवा, शहडोल और नीगांव में भी टेम्प्रेचर ज्यादा रहा. ज्यादातर इलाकों में टेम्पेचर 45 डिग्री के पार रहा.