Tuesday, November 5, 2024

MP News: राजगढ़ में चलती हुई इको CAR बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान

भोपाल। ऐसा ही एक मामला सोमवार की दोपहर 4 बजे के लगभग राजगढ़ के खिलचीपुर में स्थित नाहरदा बड़ली पर देखने को मिला है, जहां एक चलती हुई इको कार अचानक आग का गोला बन गई। जिसमें मौजूद चालक ने अपने आपको जलते हुए वाहन में से कूदकर बचाया।

कार में लगी आग

जानकारी के मुताबिक कार चालक दिनेश सोंधिया अपनी इको कार से अकेला ही खिलचीपुर से ढाबली गांव की तरफ जा रहा था, उसी दौरान भोजपुर रोड पर स्थित नाहरदा बड़ली के समीप उसमें आग लग गई। आग लगने के दौरान चालक वाहन से कूदकर बाहर निकला और खिलचीपुर नगर परिषद की फायर टीम की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि उक्त चालक समय रहते उक्त जलती हुई कार से बाहर निकल गया अन्यथा कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती थी। कार में आग क्यों और कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हुआ है। गौरतलब है की एमपी में कार में अचानक आग लगने का यह कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि इसके पूर्व में भी कई मामले सामने आ चुके हुआ, जिसमें कुछ कारों में आग लगने का कारण एलपीजी गैस भी होती है।

Ad Image
Latest news
Related news