Sunday, November 24, 2024

एक नंबर बढ़ने के बाद लगा याचिकाकर्ता पर जुर्माना, परीक्षा की उत्तरपुस्तिका का दोबारा मूल्यांकन कराने की मांग

भोपाल। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ के समक्ष एक याचिका दायर कर दतिया मेडिकल कॉलेज की स्टूंडेट आकांक्षा सिंह ने अपनी परीक्षा की उत्तरपुस्तिका का दोबारा मूल्यांकन करने की मांग की। पिछली सुनवाई पर जारी आदेश के अनुसार जीआरएमसी के एक एंटोनोमी विषय के प्रोफेसर को हाईकोर्ट में बुलाकर कोर्ट के समक्ष छात्रा की कॉपी का दोबारा मूल्यांकन करवाया गया था।

प्रोफेसर ने बढ़ाया एक नंबर

संबंधित विषय के प्रोफेसर ने कोर्ट के समक्ष जब कॉपी जांची तो उसमें सिर्फ दो प्रश्न ऐसे मिले जिन में आधा- आधा नंबर बढ़ाए जाने की गुंजाइश थी। प्रोफेसर ने कांपी जांचने के बाद कोर्ट को यथा स्थिति बताते हुए कहा कि सिर्फ एक नंबर बढ़ सकता है । इसके अलावा पूरी कॉपी सही तरीके से जांची गई है। कोर्ट ने इस पर नाराजगी जताते हुए याचिका को न सिर्फ खारिज किया बल्कि जुर्माना भी लगाया । बता दें कि छात्रा ने आरोप लगाया था कि उसकी उक्त विषय की कॉपी का सही ढंग का मूल्यांकन नहीं किया गया है। अपनी कॉपी के मूल्यांकन को कोर्ट के समक्ष दोबारा करवाने की मांग को लेकर छात्रा ने याचिका दायर की थी।

Ad Image
Latest news
Related news