भोपाल। प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर 13 अप्रैल यानी आज सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है। चौथे फेज के साथ प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। चौथे फेज में कुल 74 कैंडिडेट की किस्मत दांव पर है। ये 8 लोकसभा सीटें निमाड़ और मालवा क्षेत्र में आती हैं। पिछले चुनाव में इन सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था।
देवास में हुई सबसे अधिक वोटिंग
8 लोकसभा सीटों पर सुबह 9.00 बजे तक 14.97 फीसदी वोट पड़े हैं। 11 बजे तक 32.38 फीसदी मतदान हुआ। वहीं दोपहर 1 बजे तक 48.52 फीसदी मतदान हुआ है। देवास में सबसे अधिक 52.11 फीसदी वोटिंग हुई है तो इंदौर में सबसे कम 38.60 फीसदी वोट पड़े हैं। वहीं 3 बजे तक 59.63 प्रतिशत मतदान हुआ जब्कि देवास में सबसे अधिक 63.08 फीसदी मतदान हुआ।
कहां कितने प्रतिशत हुआ मतदान?
देवास: 63.08
खरगोन: 63.84
धार: 60.18
उज्जैन: 60.83
इंदौर: 48.04
खंडवा: 59.87
मंदसौर: 61.58
रतलाम: 62.78
इतने लोग करेंगे मतदान
प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे फेज में मालवा-निमाड़ की 8 सीटों उज्जैन, देवास, मंदसौर, रतलाम, इंदौर, धार, खरगोन और खंडवा में सोमवार सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मैदान में डटे 74 प्रत्याशियों का फैसला 1 करोड़ 63 लाख 70 हजार 675 मतदाता करेंगे।