Thursday, November 21, 2024

इंदौर मंदिर हादसे में बड़ा अपडेट, अभी तक 35 लोगों की मौत, 2 अब भी लापता

पटना: इंदौर में रामनवमी के दिन बड़ा हादसा हो गया था. इंदौर के स्नेह नगर के श्री बालेश्वर झूलेलाल मंदिर में हवन के बाद कन्या पूजन हो रहा था. उसी दौरान बावड़ी की छत टूट कर नीचे गिर गई. इस हादसे में अबतक 35 लोगों की मौत होने की पुष्टी हुई है. घटना में अभी भी 2 लोग लापता हैं. इसके साथ ही 16 घायलों का इलाज चल रहा है.

राहत-बचाव कार्य जारी

गौरतलब है कि जिस समय ये हादसा हुआ उस वक़्त मंदिर में काफी भीड़ थी। राम नवमी को लेकर सभी पूजा-अर्चना करने गए हुए थे। मंदिर में हवन हो रहा था तभी ये दुखद हादसा हो गया। इंदौर कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब तक 11 शव बरामद किए गए हैं, वहीं जिन 19 लोगों को बचाया गया है, उनमें से दो लोगों की मौत इलाज के दौरान गई है। फिलहाल राहत-बचाव कार्य जारी है।

मृतकों को 5-5 लाख रुपए देने का ऐलान

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मैंने घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए राहत राशि देंगे और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। बता दें कि पीएम मोदी ने भी शिवराज सरकार से घटना की जानकारी ली है।

Ad Image
Latest news
Related news