Thursday, November 21, 2024

MP News: 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले 1258 बुजुर्ग और 225 दिव्यांग मतदाता, घर बैठे कर पाएंगे वोटिंग

भोपाल। प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर तीसरे फेज की वोटिंग कल 7 मई को होनी है। उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया सोमवार से प्रारंभ हो जाएगी। पहले फेज में अपनी पसंद का उम्मीदवार लोकसभा में भेजने के लिए जिले के 225 दिव्यांग और 85 वर्ष या इससे अधिक उम्र वाले 1258 मतदाता 6 मई को घर बैठे मतदान करेंगे। किसी विशेष कारण से इस दिन कोई मतदान से वंचित रह जाता है तो फिर उन्हें 7 मई को मतदान करने का दोबारा मौका मिलेगा।

वोटिंग सुबह 7 बजे से होगी शुरु

बता दें कि वोटिंग की प्रक्रिया कराने के लिए दल नियुक्त कर मतदान सामग्री का वितरण कर दिया गया है। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगी। जिला निर्वाचन कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार संसदीय क्षेत्र में दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले 25821 मतदाता हैं, जिनमें से दिव्यांग श्रेणी के 225 और 85 वर्ष से अधिक आयु के 1258 मतदाताओं ने घर बैठे मतदान करने के लिए पिछले माह फार्म 12 डी भरकर निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराया था।

घर बैठे कर सकेंगे मतदान

घर बैठे मतदान की सूचना नियमानुसार राजनीतिक दलों को दे दी गई है। दूसरे चरण में मतदान 13 मई को 2097 पोलिंग बूथ पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा। इसमें सभी आम और खास मतदाता कर सकेंगे। इस दिन मतदान के लिए आठ विधानसभा क्षेत्र में बंटे संसदीय क्षेत्र की मतदाता सूची में 17 लाख 98704 मतदाताओं के नाम है, जिनमें पुरुषों की संख्या नौ लाख 7231, महिलाओं की संख्या आठ लाख 91395, थर्ड जेंडर की संख्या 78 और सर्विस वोटर की संख्या 1535 शामिल है।

Ad Image
Latest news
Related news