Thursday, November 21, 2024

MP Weather: मार्च महीने में गर्मी से लोगों को राहत, 10 साल का तोड़ा रिकॉर्ड

भोपाल। मध्य प्रदेश में बारिश का सितम जारी है. यहां मार्च के महीने में कड़ाके की गर्मी पड़नी शुरू हो जाती है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पिछले 10 साल की तुलना में इस साल मार्च के महीने में गर्मी से राहत है. अब आखिरी सप्ताह में भी तेज गर्मी के दूर-दूर तक कोई आसार नहीं है। प्रदेश के चारों बड़े शहरों, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। इससे पहले फरवरी महीने में तेज गर्मी का सिलसिला शुरू हो गया था। अनुमान लगाया जा रहा था कि इस बार मार्च महीने में भीषण गर्मी पड़ेगी, लेकिन स्थिति इसके विपरीत देखने को मिल रही है।

पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में ठंडक

मौसम वैज्ञानिकों ने जानकारी देते हुए कहा कि मार्च में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम ठंडा बना हुआ है। बारिश के साथ ओले भी गिरे। अब आखिरी सप्ताह में तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है, क्योंकि एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो रहा है। इससे आने वाले दिनों में गर्मी से बड़ी राहत मिलेगी।

Ad Image
Latest news
Related news