Monday, September 30, 2024

पानी की समस्या का नहीं हुआ समाधान, वार्डवासियों ने प्रशासन को दी चेतावनी

भोपाल। उमरिया के वार्ड 18 एवं 19 में इन दिनों पानी की किल्लत से परेशान हैं। लोगों का कहना है कि नल जल योजन के तहत अभी 5 वर्ष पहले वार्ड में पानी टंकी का निर्माण कराया गया था और पाइप लाइन भी वार्डों में बिछाई गई थी, लेकिन ठेकेदार द्वारा अपने मनमानी तरीके से पाइप लाइन का सही तरीके से पूरे वार्ड में ना बिछाकर बिल का भुगतान भी करा चुका है और वार्डों में सही तरीके से पाइप लाइन भी नहीं बिछाई गई है।

तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

वार्ड वासियों का कहना है कि जहां जहां पाइप लाइन बिछाई भी गई है, उसकी टेस्टिंग भी कर ली गई, लेकिन उसमें पानी सप्लाई आज तक नहीं दी जा रही है। जिससे डे कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, झाड़ू मोहल्ला, विकटगंज, 18 एवं 19 वार्ड के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। गर्मी के दिनों में जिनके पास बोर है उनके भी बोर गर्मी में सूख जाते हैं। इसी समस्या को लेकर वार्डवासी कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया।

Ad Image
Latest news
Related news