भोपाल। एमपी के मुरैन में क्वारी नदी पर 1 सदी पुराना रेलवे पुल मंगलवार सुबह ढह गया जिस कारण 5 मजदूर घायल हो गये। बता दें कि घटना कैलारस थाना क्षेत्र के सिकरोदा गांव के पास की है। वहीं पूरे मामले में सब डिविजनल मजिस्ट्रेट प्रदीप तोमर ने कहा कि 100 साल से अधिक पुराने नैरो गेज पुल को तोड़ा जा रहा है क्योंकि रेलवे लाइन को ब्रॉड गेज में परिवर्तित किया जा रहा है।
5 मजदूर हुए घायल
अधिकारी ने बताया कि मजदूर गैस कटर का उपयोग करके पुराने पुल की लोहे की संरचना को काटने का काम कर रहे थे, लेकिन यह ढह गया, जिससे पांच मजदूर घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पांचों घायलों को मुरैना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि नदी पर बने पुल के ढह जाने में कई लोगो की मौत पूर्व में भी हो चुकी है। यह पहला मामला नहीं है।