Thursday, November 21, 2024

MP News: गृह मंत्री अमित शाह आज जाएंगे कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा, जनसभा को करेंगे संबोधित

भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छिंदवाड़ा के लिए रवाना हो रहे हैं। वे यहां‎ कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित करेंगे। करीब 2.10‎ बजे आदिवासियों के आस्था के केंद्र‎ हर्रई ब्लॉक के आंचल कुंड दादा‎ दरबार मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। यही से बीजेपी का चुनावी अभियान शुरू होगा। इसके बाद हेलिकॉप्टर से‎ दोपहर करीब 3.10 बजे छिंदवाड़ा में‎ पुलिस ग्राउंड में पहुंचेंगे, जहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे।‎

गृह मंत्री के दौरे से‎ छिंदवाड़ा का सियासी पारा चढ़ा

गृह मंत्री अमित शाह के इस दौरे से‎ छिंदवाड़ा का सियासी पारा चढ़ गया है, क्योंकि यह‎ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का‎ गढ़ माना जाता है। यहां से उनके बेटे नकुल सांसद हैं और छिंदवाड़ा‎ जिले की सातों सीटों पर कांग्रेस का कब्जा हैं।

मंत्री अमित शाह पहली बार पहुंचेंगे छिंदवाड़ा

बता दें कि अमित शाह पहली बार छिंदवाड़ा‎ आएंगे। लिहाजा, पूरी प्रदेश भाजपा सक्रिय‎ हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने 24 मार्च को ही छिंदवाड़ा‎ में दस्तक दे दी। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल सहित दूसरे नेता‎ भी शाह की सभा में शामिल होंगे। भाजपा ने इस बार‎ छिंदवाड़ा को प्रतिष्ठा से जोड़ दिया है।‎ शाह के आने से पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिराज‎ सिंह छिंदवाड़ा में तीन दौरे कर चुके हैं।‎

सीएम शिवराज पहुंचेंगे हर्रई

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हर्रई पहुंचेंगे। सीएम दोपहर में छिंदवाड़ा की तहसील हर्रई के बटकाखापा में प्रवेश करेंगे। यहां हेलीपेड का निर्माण किया गया है। यहां से दोनों आंचल कुंड दादा‎ दरबार मंदिर पहुंचेंगे। अमित शाह मंदिर में पूजा के साथ आदिवासी धर्म गुरुओं को सम्मान देंगे। साथ ही उनके साथ भोजन भी करेंगे। इसके बाद सीएम और केंद्रीय गृहमंत्री छिंदवाड़ा में पुलिस ग्राउंड में दस्तक देंगे।

Ad Image
Latest news
Related news