Friday, November 29, 2024

मैनेजर के घर हुई डकैती का पर्दाफाश, पुलिस ने सोमला गैंग के मास्टरमाइंड को दबोचा

भोपाल। एमपी के इंदौर में इंडियन ऑयल कंपनी के मैनेजर के घर डकैती डालने वाले सोमला गैंग के मुख्य सरगना को पुलिस ने अलीराजपुर से धर दबोचा है। सोमला गैंग के मुख्य सरगना सोमला को इंदौर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने इंडियन ऑयल डिपो मैनेजर के घर डकैती डालने के 7 वें दिन गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान उसकी आवाज के जरिए की गई। आरोपी की आवाज को अलीराजपुर के पुलिसकर्मियों ने पहचान लिया। आरोपी अपनी पत्नी को पिता के लकवे की बीमारी के लिए इलाज के पैसे देने आया था।

पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा

सोमला लगातार अपनी पत्नी के साथ संपर्क में था, यही कारण रहा कि उसे उसी के गांव के पास एक खेत से पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. दबिश के दौरान आरोपी ने पुलिसकर्मियों पर हमला भी किया, लेकिन पुलिसकर्मियों की टीम ने उसे भागने का मौका नहीं दिया। फिलहाल दोषी ने गुनाह कबूल नहीं किया है, लेकिन पुलिस बैंक मैनेजर से शिनाख्त करवा रही है। वहीं लूटे गए सामान की जानकारी भी जुटाई जा रही है।

23 फरवरी को हुई थी लूट

DCP पंकज पांडेय ने बताया कि 23 फरवरी की सुबह घटना बाणगंगा के लंदन विला क्षेत्र में हुई थी, जिसमें 3-4 आरोपियों ने एक मकान में घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने दंपति के साथ मारपीट करके उनसे सामान लूट लिया था। वहीं कार भी डकैत अपने साथ ले गए। इस घटना में लगातार इंदौर पुलिस कार्रवाई कर रही है। मैनेजर के घर डकैती डालने वाले आरोपियों ने होंडा सिटी कार अगले दिन काली देवी थाना क्षेत्र झाबुआ में छोड़ दी थी, जो पुलिस को मिली थी।

CCTV फुटेज की मदद से हुई गिरफ्तारी

आशंका थी कि बदमाश धार, झाबुआ, अलीराजपुर क्षेत्र में होंगे। इसके लिए यहां इंदौर से एडिशनल डीसीपी क्राइम, एसीपी अजय मिश्रा और बाणगंगा की टीम आरोपियों की तलाश कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज में जो बोली और हुलिया सामने आया था उसके आधार पर पूछताछ की गई, तब एक गैंग का नाम सामने आया जिसमें सोमला नाम का एक सदस्य है। पुलिस ने उसकी तलाश की और दो दिन पहले रात में उसकी गिरफ्तारी हुई. सोमला अलीराजपुर के कटवाल गांव का है. वहां से उसकी गिरफ्तारी हुई, उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं आरोपी के पास से पुलिस ने 3 क्रेडिट डेबिट कार्ड, कुछ रुपये और कुछ अन्य सामान जब्त किया है.

Ad Image
Latest news
Related news