Saturday, November 23, 2024

Patwari Bharti Pariksha: जांच आयोग से मिला क्लीन चिट, चयनित लोगों की होगी नियुक्ति

Bhopal: मध्य प्रदेश में लंबे समय से पटवारी भर्ती परीक्षा (Patwari Bharti Pariksha) को लेकर असमंजस अब खत्म हो गया है। भर्ती परीक्षा की जांच कर रही आयोग ने पटवारी भर्ती परीक्षा को क्लीन चिट दे दी है। जांच आयोग से क्लीन चिट मिलने के बाद अब जल्द ही सरकार पटवारियों की नियुक्तियां करेगी। सामन्य प्रशासन विभाग ने इन नियुक्तियों के लिए सम्बंधित विभागों को निर्देश दे दिए हैं। ऐसे में पटवारी भर्ती परीक्षा के घोषित परिणाम के आधार पर अब नियुक्ति की जाएगी।

घोषित परिणाम के आधार पर होगी नियुक्ति

जांच आयोग की ओर भर्ती परीक्षा को क्लीन चिट मिलने के बाद परीक्षा के घोषित परिणाम के आधार पर नियुक्ति के निर्देश दिए गए हैं। इस मामले में सामन्य प्रशासन विभाग ने इसको लेकर सम्बंधित विभागों को निर्देश दे दिए हैं। जांच आयोग से क्लीन चित मिलने के बाद अब ग्रुप 2 और सब ग्रुप 4 के भी परिणाम घोषित होंगे।

जॉइनिंग को किया था होल्ड

पटवारी परीक्षा के परिणाम आने के बाद छात्रों की धांधली के आरोप के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चयनित छात्रों की जॉइनिंग पर रोक लगा दिया था। जिसके बाद जांच आयोग का गठन हुआ था। जांच आयोग से क्लीन चिट मिलने के बाद अब चयनित छात्रों को नियुक्ति दी जाएगी।

Ad Image
Latest news
Related news