Wednesday, October 23, 2024

बजट सत्र से पहले एक्टिव हुई एमपी सरकार, CM मोहन यादव ने बुलाई बड़ी बैठक

भोपाल। एमपी में बजट सत्र शुरू होने से पहले प्रदेश सरकार इस साल के फंड और योजनाओं को लेकर एक्टिव हो गई है। ऐसे में सीएम मोहन यादव ने अपने आवास पर वाणिज्य कर विभाग की बैठक बुलाई है। इस बैठक में विभाग के अधिकारी शामिल होंगे, जो योजनाओं, विकास कार्यों और बजट सत्र की तैयारी को लेकर सीएम को ब्रीफिंग देंगे।

विभागों के बजट आवंटन पर ब्रीफिंग

बता दें, इस मीटिंग में अधिकारी बजट सत्र से पहले अलग-अलग विभागों के बजट आवंटन को लेकर ब्रीफिंग देंगे।

फरवरी में होगा बजट सत्र

एमपी विधानसभा का बजट सत्र 7 फरवरी से शुरू होगा। बजट सत्र 7 फरवरी से शुरू होगा और 19 फरवरी तक जारी रहेगा।

लेखानुदान होगा पेश

इस सत्र में 7 से 10 बैठकें होने का अनुमान है। वहीं, इस सत्र में बजट नहीं बल्कि लेखानुदान पेश किया जाएगा। दरअसल, आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता प्रभावी होने के वजह से सरकार बजट सत्र के दौरान वोट एंड अकाउंट यानी लेखानुदान (Accounts Payable ) पेश करेगी। इसमें जून 2024 तक के व्यय के लिए आवश्यक प्रावधान किया जाएगा। इसके बाद मानसून सत्र में पूर्ण बजट पेश किया जा सकता है।

Ad Image
Latest news
Related news