Monday, November 25, 2024

MP: शिवराज ने खाली किया CM हाउस, जानें अब कहां रहेंगे मामा?

भोपाल। मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा समय तक सीएम रहे शिवराज सिंह चौहान ने आखिरकार आज मुख्यमंत्री हाउस खाली कर दिया है। आपको बता दें शिवराज सिंह चौहान साढ़े 16 साल तक एमपी के सीएम रहे लेकिन अब उनका ठिकाना बदल जाएगा। अब इस बंगले में नए सीएम मोहन यादव रहेंगे। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद ही शिवराज ने साफ कर दिया था कि वे जल्द ही यानी कि 3 दिन में मुख्यमंत्री निवास खाली कर देंगे। टाइम भले ही ज्यादा हो गया हो लेकिन शिवराज ने बंगला खाली कर दिया है।

पूजा – अर्चना की

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस खाली करने से पहले बंगले में स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की है। इस दौरान उन्होंने गौशाला में गौ माता के दर्शन भी किए, इसके साथ ही उन्होंने परिवार सहित मुख्यमंत्री निवास के स्टॉफ के साथ चर्चा की और सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनकी टीम को बधाई दी है.

मामा और भैया परमानेंट- शिवराज

शिवराज ने मोहन यादव को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि- इस बंगले से मेरी कई यादें जुड़ी हैं। मैंने इसी घर में रहते हुए एमपी से जुड़े कई विकास कार्य किए हैं। अपनी भूमिका पर उन्होंने कहा कि- पार्टी जो भी भूमिका मुझे देगी वो मैं करूंगा। हमने जो वादे जनता से किए हैं, वो जरूर पूरा करेंगे। शिवराज ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए हमेशा भैया और मामा मौजूद है, इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। इसके साथ ही जब पूर्व सीएम शिवराज मुख्यमंत्री निवास से बाहर निकले तब उनकी गाड़ी उनके बेटे कार्तिकेय चौहान चला रहे थे। इस दौरान साधना सिंह ने कहा हम ख़ुशी से जा रहे है।

सोशल मीडिया में शेयर किया पोस्ट

शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर पोस्ट साझा किया जिसमें शिवराज सिंह चौहान ने नए ठिकाने के बारे मे बताया है। उन्होंने लिखा अब नया ठिकाना राजधानी भोपाल में ही रिंग रोड स्थित होगा। बता दें, शिवराज अब B8-74 बंगले में शिफ्ट होंगे, ये बंगला शिवराज को ही अलॉट किया गया है। सीएम हाउस छोड़ने के बाद अब शिवराज सिंह चौहान इसी बंगले में अपने परिवार के साथ रहेंगे। आपको बता दें शिवराज सिंह चौहान जब से प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हुए थे तभी से ये बंगला उनके नाम अलॉट किया गया है. शिवराज की माने तो ये उनका लकी बंगला है।

Ad Image
Latest news
Related news