भोपाल। देश भर में लोग नए वर्ष की तैयारियां करने में जुटे हुए हैं। कुछ लोग घूमने फिरने की ट्रिप प्लान कर रहे हैं। नए साल को लेकर देश भर में लोग तैयारियां करने में लगे हैं. इनकी खुशियों को बढ़ाने का काम एमपी सरकार ने भी किया है। बता दें कि प्रदेश सरकार ने साल 2024 की हॉलीडे का कैलेंडर जारी कर दिया है। जारी हुए नोटिफिकेशन के मुताबिक सरकारी विभाग को कुल मिलाकर 59 वैकल्पिक छुट्टियां मिलेंगी।
अप्रैल में सबसे ज्यादा अवकाश
एमपी के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 21 दिसंबर को साल 2024 की छुट्टियां घोषित की गई हैं। सरकारी कर्मचारियों को सबसे ज्यादा छुट्टियां अप्रैल के महीने में मिलेंगी। यहां बता दें कि महावीर जयंती, आंबेडकर जयंती और महाराणा प्रताप जयंती रविवार के दिन हैं, इस कारण इन दिनों में सामान्य छुट्टी घोषित नहीं की गई है। यानी इन त्योहारों पर अलग से अवकाश नहीं मिलेगा।
जारी हुआ नोटिफिकेशन
सरकारी दफ्तरों में पांच वर्किंग डे और दो हॉलिडे की व्यवस्था 2024 में भी जारी रखने का फैसला लिया गया है। वर्ष 2024 में छुट्टी के 131 दिनों में 52 शनिवार और 52 रविवार शामिल हैं। गुरुवार को एमपी सरकार ने वर्ष 2024 में छुट्टियों के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें 23 सामान्य अवकाश और 16 सार्वजनिक छुट्टियां शामिल हैं। इसके अलावा 59 वैकल्पिक अवकाश भी घोषित किए हैं, जिनमें कोई 3 अवकाश एमपी के सरकारी कर्मचारी ले सकते हैं।
सामान्य अवकाश
संत रविदास जयंती – 24 फरवरी
गणतंत्र दिवस – 26 जनवरी
होली – 25 मार्च
महाशिवरात्रि – 8 मार्च
गुड़ी पड़वा – 09 अप्रैल
गुड फ्राइडे – 29 मार्च
चैती चंद – 10 अप्रैल
श्रीरामनवमी – 17 अप्रैल
परशुराम जयंती 10 मई
ईद-उल-फितर- 11 अप्रैल
बुद्ध पूर्णिमा – 23 मई
ईद-उल-जुहा – 17 जून
रक्षाबंधन – 19 अगस्त
कृष्ण जन्माष्टमी – 26 अगस्त
मोहर्रम – 17 जुलाई
स्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त
मिलाद उन नबी – 16 सितंबर
गांधी जयंती – 2 अक्टूबर
दशहरा – 12 अक्टूबर
महर्षि वाल्मीकि जयंती – 17 अक्टूबर
क्रिसमस – 25 दिसंबर
दीपावली – 31 अक्टूबर गुरुवार
गुरु नानक जयंती – 15 नवंबर