भोपाल। एमपी में जब से डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की कमान संभाली है, तभी से अटकलें लगाईं जा रही हैं कि शिवराज सिंह चौहान महत्वकांक्षा लाड़ली बहना योजना के उल्टे दिन शुरू हो गए हैं। इस बीच कई तरह की जानकारी और अफवाहें सामने आई कि अब इस योजना को किसी भी वक्त बंद किया जा सकता है। शुरूआती दिनों में जब मोहन यादव से इस बारे में सवाल किया गया था तो उन्होंने सवाल का जवाब नहीं दिया और गोल-मोल करते नजर आए। यही कारण है कि इस योजना को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई गईं, लेकिन अब एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान ने इसको लेकर बड़ा दावा किया है।
शिवराज सिंह चौहान बोले
बता दें, शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ अमरंकट में मौजूद हैं। अमरकंटक जाते वक्त शिवराज को उनकी भाजिंयो और लाड़ली बहनों ने रोक लिया। तभी किसी महिला ने लाडली बहना योजना के बंद होने को लेकर शिवराज सिंह से सवाल पूछा.. तो उन्होंने साफ कर दिया कि ये योजना नहीं बंद होने वाली है। जहां पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ कर दिया। कि चाहे कुछ भी हो जाए लेकिन लाड़ली बहना योजना चलती रहेगी, उन्होंगे आगे ये भी कहा कि भैया और मामा परमानेंट है। इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। मैं आपकी लड़ाई हमेशा लड़ता रहूंगा।
सीएम मोहन यादव ने दिया जवाब
मुख्यमंत्री मोहन यादव छिंदवाड़ा पहुंचे थे। इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि क्या लाडली बहना योजना आगे जारी रहेगी या नहीं? इस पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा, कोई योजना रुकेगी नहीं, सब योजनाएं जारी रहेंगी। इस बयान से साफ हो गया है कि फिलहाल लाडली बहना योजना जारी रहेगी और हर महीने महिलाओं के खाते में रुपये पहुंचेंगे।
बीजेपी के जीत के पीछे लाडली बहना का मास्टर स्ट्रोक
एमपी विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी। माना जा रहा है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की बंपर जीत में लाडली बहना योजना का अहम रोल है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलने के बाद शिवराज सिंह चौहान को साइडलाइन करते हुए मोहन यादव को सीएम बना दिया गया। जिसके बाद लाडली बहनें और शिवराज सिंह चौहान कई मौकों पर भावुक नजर आए हैं।