भोपाल। करवा चौथ का त्योहार बेहद खास माना जाता है. देश भर में त्योहारों की धूम मची हुई हैं। ऐसे में आज करवा चौथ का व्रत हैं। यह त्योहार हर वर्ष कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन चांद का विशेष महत्व होता है। महिलाएं रखती है व्रत […]
भोपाल। करवा चौथ का त्योहार बेहद खास माना जाता है. देश भर में त्योहारों की धूम मची हुई हैं। ऐसे में आज करवा चौथ का व्रत हैं। यह त्योहार हर वर्ष कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन चांद का विशेष महत्व होता है।
करवा चौथ के अवसर पर विवाहित महिलाओं के साथ-साथ कुंवारी लड़कियां भी व्रत रखती है। करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति के जीवन की सुरक्षा और लंबी आयु के लिए रखती हैं । इस दिन महिलाएं निर्जल और निराहार उपवास रखती हैं। रात को आलौकिक रौशनी के साथ जब चांद दिखता है जिसके बाद महिलाएं चांद को देखते हुए पूजा-पाठ करती हैं साथ में चांद को अर्ध्य भी देती है और व्रत पूरा करती है।
बता दे, देश के कुछ राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश,पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तराखंड, हरियाणा, मुंबई समेत अन्य राज्यों में इस त्योहार का प्रचलन ज्यादा है। कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 31 अक्टूबर (मंगलवार) को रात 9:30 बजे से शुरू है जो रात्रि के 9:19 मिनट तक रहेगा। चतुर्थी तिथि का चंद्र उदय 1 नवंबर यानी आज होगा, इसलिए इस दिन करवा चौथ का व्रत मनाया जा रहा है।
करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं दुल्हन की तरह सजती हैं और पार्वती को 16 श्रृंगार चूड़ी, सिंदूर, बिंदी, मेंहदी आदि अर्पित करती हैं। मान्यता है इससे मां प्रसन्न होती है और अखंड सौभाग्वती का आशीर्वाद प्रदान करती हैं।
करवा चौथ का शुभ मुहूर्त 1 नवंबर को शाम 5 बजकर 44 मिनट से 8 बजकर 15 मिनट तक रहेगा, क्योंकि इस बार चंद्रोदय का समय 8 बजकर 15 मिनट बताया गया है. लेकिन, कई शहरों में चंद्रोदय का समय अलग-अलग है। पूजा की पूर्ण अवधि लगभग 1 घंटा 6 मिनट तक है।
मध्यप्रदेश स्तर पर करवाचौथ पर चंद्रोदय
सिंगरौली – 08:05 शाम
रीवा – 08:10
अनूपपुर-08:12
शहडोल -08:13
कटनी – 08:15
जबलपुर – 08:19
सागर – 08:22
छिदवाड़ा -08:26
रायसेन -08:27
भोपाल-08:29
नर्मदापुरम-08:29
इटारसी-08:30
बैतूल-08:31
सीहोर-08:31
हरदा-08:33
उज्जैन -08:36
इंदौर – 08:37
धार – 08:40
खरगौन – 08:42
झाबुआ 08:42
बड़वानी -08:43