Thursday, November 21, 2024

MP Weather: एमपी में बारिश का कहर, इन जिलों में मौसम विभाग का रेड अलर्ट

भोपाल. मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला चल रहा है। अधिकांश हिस्सों में जोरदार पानी गिर रहा है। शनिवार को प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में बारिश हुई। इस बीच प्रदेश में खतरे के घने बादल भी मंडराने लगे हैं। रविवार को प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में अप्रत्याशित बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने दी जानकारी

मौसम विशेषज्ञ शैलेंद्र नायक ने बताया कि अप्रत्याशित बारिश यानी ऐसी बारिश जो 204.5 मिलीमीटर से अधिक हो, ऐसी बारिश जिसका अंदाजा मौसम विभाग के पास भी नहीं हो, ऐसी बारिश जो अचानक बाढ़ की स्थिति निर्मित कर दे, उसे अप्रत्याशित बारिश कहा जाता है। यह बारिश बहुत खतरनाक साबित हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि रविवार सुबह तक प्रदेश में औसत बारिश का आंकड़ा पूरा हो सकता है।

इन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, मंदसौर, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन और देवास जिलों में कहीं-कहीं अप्रत्याशित बारिश होने का खतरा है। इन स्थानों में कुछ जगहों पर 204.5 मिलीमीटर से भी अधिक बारिश हो सकती है। इससे कहीं-कहीं अचानक बाढ़ भी आ सकती है और बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं। इन सभी जिलों में अप्रत्याशित बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

तो वहीं नीमच, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, शाजापुर और आगर जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन स्थानों में 115.6 से 204.4 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है।

यहां येलो अलर्ट

इनके अलावा रायसेन, भोपाल, राजगढ़, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कला, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, विदिशा, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, पन्ना और ग्वालियर जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन स्थानों में 50 मिलीमीटर से 115.5 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। कुल मिलाकर देखा जाए तो पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा

Ad Image
Latest news
Related news