Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • MP Weather: एमपी में मानसून की गति हुई धीमी, 15 अगस्त से शुरू होगी मूसलाधार बारिश

MP Weather: एमपी में मानसून की गति हुई धीमी, 15 अगस्त से शुरू होगी मूसलाधार बारिश

भोपाल. राज्य में मानसून की गति एक बार फिर धीमी हो गई है। सोमवार को बहुत कम जगहों पर ही बारिश हुई। इसके अलावा कुछ अन्य स्थानों पर बूंदाबांदी भी हुई है। मौसम वैज्ञानिकों ने जानकारी देते हुए कहा कि 1 हफ्ते तक बारिश का सिलसिला रुक सकता है। इसके बाद 15 अगस्त से फिर […]

Advertisement
  • August 8, 2023 1:48 am IST, Updated 2 years ago

भोपाल. राज्य में मानसून की गति एक बार फिर धीमी हो गई है। सोमवार को बहुत कम जगहों पर ही बारिश हुई। इसके अलावा कुछ अन्य स्थानों पर बूंदाबांदी भी हुई है। मौसम वैज्ञानिकों ने जानकारी देते हुए कहा कि 1 हफ्ते तक बारिश का सिलसिला रुक सकता है। इसके बाद 15 अगस्त से फिर नया मौसम तंत्र सक्रिय होगा। इसके बाद फिर मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो सकता है। पिछले कुछ दिनों से हुई तेज बारिश के कारण प्रदेश की मुख्य नदियां अभी भी उफान पर चढ़ी हुई है। छतरपुर-टीकमगढ़ में बने बानसुजारा बांध के 12 गेट खोले गए हैं। इस कारण काठन और धसान नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है.

सोमवार को इन जिलों में हुई हल्की बारिश

सोमवार सुबह 8:30 से शाम के 5:30 बजे तक पंचमढ़ी, सागर, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर में हल्की बारिश दर्ज हुई है। इसके अलावा प्रदेश के किसी भी स्थान पर अधिक बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग की माने तो अब तक प्रदेश में औसत से 11 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड नरसिंहपुर जिले में 35.63 इंच है, जबकि सिवनी और मंडला में 32 इंच बारिश हो चुकी है। बड़वानी, अशोकनगर, सतना, ग्वालियर, खंडवा, खरगोन और मंदसौर में 16 से भी कम बारिश हुई है.

आज ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने मंगलवार यानी आज किसी भी जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी नहीं की है। हालांकि कुछ जिलों में गरज चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। इन जिलों में रीवा, सतना, सिंगरौली, सीधी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, अलीराजपुर और झाबुआ जिले शामिल हैं। हालांकि इसके अलावा भी प्रदेश के कुछ स्थानों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल एक सप्ताह तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। लेकिन 15 अगस्त के बाद राज्य में एक बार फिर से भारी बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बना रह सकता है.


Advertisement