Saturday, November 23, 2024

मध्यप्रदेश: मूसलाधार बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

भोपाल। मध्यप्रदेश इ नए सिस्टम सक्रीय होने के चलते पुरे प्रदेश में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने पाला, दमोह, निवाडी, दतिया, भिण्ड, मुरैना, विदिशा, रायसेन जिला में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है.

आज का मौसम

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में नए सिस्टम एक्टिव होने के चलते पूरे प्रदेश में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने जबलपुर समेत मड़ला और मध्य प्रदेश के 7 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं शहडोल,जबलपुर,सागर,रीवा जिलों में भरी बारिश के आसार है, बाकि के जिलों में हल्की से माध्यम बारिश हो सकती है.

इन जिलों में रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के अत्यधिक जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है जो कुछ इस प्रकार है- जबलपुर, मंडला, पन्ना, दमोह, उमरिया, कटनी, निवाड़ी आदि शामिल है.

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार 18 जिलों में भरी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें सिंगरौली, नर्मदापुरम, अशोकनगर, शिवपुरी, नरसिंहपुर, सागर, छतरपुर,टीकमगढ़ रीवा, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, सीधी जिले शामिल हैं

राजधानी समेत इन जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के बाकी के जिलों में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें राजधानी भोपाल समेत अलीराजपुर, बैतूल, इंदौर, धार, देवास, शाजापुर, ग्वालियर आदि जिले शामिल हैं. मौसम विभाग ने कहा प्रदेश में बारिश की गतिविधि में कमी देखने को मिल सकती है. वहीं चेतावनी देते हुए मौसम विभाग ने कहा कि बारिश के दौरान जरूरी काम पर ही बहार निकले, वहीं उन्होंने एहतियात बरतने की बात भी कही.

Ad Image
Latest news
Related news