Thursday, November 21, 2024

MP News: स्कूल के छत से टपकता है पानी, छात्र छाता लेकर बैठने को मजबूर

भोपाल: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के एक सरकारी विद्यालय के क्लास रूम में पानी टपकने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश होने पर क्लास रूम में बच्चे छतरी लेकर बैठे हैं। दरअसल, इस वीडियो ने सरकारी स्कूलों के भवनों की जर्जर हालात की पोल खोलकर रख दी है। बता दें कि शहडोल जिले में पिछले दो दिन से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन बहुत अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार बारिश होने के कारण शहरी इलाकों की निचली बस्तियों में पानी भर गया है।

बारिश के कारण स्कूलों की छुट्टी

शहडोल जिले में पिछले दो दिन से तेज बारिश हो रही है। बारिश के चलते होने वाले खतरे को भांपते हुए जिला कलेक्टर ने सभी स्कूलों के लिए दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। वीडियो वायरल होने के बाद जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारीयों का कहना है कि वहां इंजीनियर भेजा जा रहा है, और बच्चों की सुरक्षा देखते हुए कदम उठाए जा रहे हैं। अधिकारीयों का कहना है कि बारिश इतना तेज है कि सभी भवनों की छतें चूने लगी हैं। बता दें कि शहडोल एक आदिवासी बाहुल्य जिला है।

Ad Image
Latest news
Related news