Friday, November 22, 2024

MP Politics: सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर कसा तंज- ये योजनाएं बंद करने वाले हैं

भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की शिवराज सरकार विकास पर्व मना रही है. इसे लेकर प्रदेश सीएम शिवराज आक्रामक दौरे कर रहे हैं. वह एक दिन में दो से तीन जिलों में कार्यक्रम कर रहे हैं. वह रोड शो और सभाएं करने के साथ लोगों से मुलाकात भी करते हैं. बुधवार को आगर मालवा पहुंचे सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ‘इन्होंने तीर्थ यात्राएं बंद कर दी कन्याओं के विवाह की योजनाएं बंद कर दी, क्योंकि शादी हो गई कमलनाथ जी ने पैसे ही नहीं दिए. ये योजनाएं बंद करने वाले हैं.

सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर कसा तंज

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘किसान भाइयों ये वही कमलनाथ और वही कांग्रेस है जिन्होंने कर्जा माफ करने का वचन दिया था, लेकिन किसी का कर्जा माफ नहीं किया. उसका ब्याज मैंने भरा जिसके कारण किसान डिफाल्टर हो गए थे. एक नहीं अनेकों योजनाएं कांग्रेस ने बंद कर दी थी. सवा साल के लिए कांग्रेस आई थी. मैं पहले बैगा, भारिया और सहरिया हेलो के खाते में ₹1000 महीना डालता था. कांग्रेस ने वो 1 हजार रुपए बंद कर दिए.’

मुख्यमंत्री ने कहा कि‘जब तक मामा है, भैया है, तभी तक लाडली बहना है. कांग्रेस आ गई तो ना लाडली होगी, ना बहना होगी. यह तो सब बंद करने वाले लोग हैं. इन्होंने बच्चों के लैपटॉप छीन लिए थे. मै बच्चों को लैपटॉप देता था. जिन्होंने 75 प्रतिशत लाए, मामा ने 25 हजार रूपए डलवाए, कांग्रेस ने बंद कर दिए थे.

नौजवान बेटा-बेटियों एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती जारी है. 50,000 फिर से निकाल रहा हूं, लगातार भर्ती जारी रहेगी. स्वरोजगार की योजनाएं भी बच्चों के लिए शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, एक योजना और जो बच्चे 12वीं पास है, आईटीआई किए हैं वह काम सीखने के लिए अलग-अलग कंपनियों में जाएंगे, कंपनियां उनको काम सिखाएंगी और काम सिखाने के बदले में उनको ₹8000 महीना दिए जाएंगे ताकि भांजे-भांजी दर-दर की ठोकरें ना खाएं. वह काम सीखे ताकि बाद में उन्हें परमानेंट काम मिल जाए.

Ad Image
Latest news
Related news