Thursday, November 21, 2024

MP News: बारिश के कारण जबलपुर में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने से 7 लोग फंसे, रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला

भोपाल. बारिश के चलते देशभर में कई जगहों पर बुरा हाल है. रविवार को जबलपुर में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी में 7 लोग अलग-अलग जगहों पर फंस गए थे. जिसके बाद उनका रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. होमगार्ड और एनडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू में जुटी रही. बहाव तेज होने की वजह से फंसे हुए लोगों के रेस्क्यू में काफी परेशानी आई. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

मौके पर पहुंचे थे कलेक्टर और एसपी

जबलपुर के गोपालपुर गांव के पास अचानक नर्मदा का जलस्तर बढ़ने की वजह से 4 लोग टापू पर फंस गए थे. ये सभी मछुआरे थे. वहीं धुआंधार के पास 3 पर्यटक फंस गए थे. मामले की जानकारी लगते ही मौके पर कलेक्टर और एसपी पहुंचे. इसके बाद एनडीआरएफ और होमगार्ड की टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया.

क्या था पूरा मामला?

रविवार शाम को जबलपुर के थाना भेड़ाघाट के गोपालपुर क्षेत्र में 4 लोग मछली पकड़ने के लिए गए थे. अचानक जलस्तर बढ़ने की वजह से वह फंस गए, जिसके बाद उनके रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ और होमगार्ड की टीम पहुंची. रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच बोट भी पलट गई थी. जलस्तर इतनी तेजी से बढ़ रहा था, कि टापू पर फंसे लोगों तक भी पानी पहुंचने लगा था, जिसकी वजह से रेस्क्यू कर पाना काफी मुश्किल हो रहा था. रात का समय था, ऐसे में हेलीकॉप्टर की मदद लेने की बात भी की जा रही थी. लेकिन जब जल स्तर कम हुआ तो रेस्क्यू ऑपरेशन सफल हुआ और सुबह तक सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

Ad Image
Latest news
Related news