Thursday, September 19, 2024

MP News: शहडोल जिले में हुआ बड़ा सड़क हादसा, बस पलटने से करीब 40 लोग हुए घायल

भोपाल. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में सोमवार यानी आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इसमें करीब 35 से 40 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां, 5 लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें ज्यादा चोट आई है. हालांकि, ज्यादातर लोगों को सीमित चोटे आई है. जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. घटना बुढ़ार से शहडोल के बीच पड़ने वाले लालपुर में हुई है. बताया जा रहा है कि पक्षीराज ट्रेवल्स की बस क्रमांक MP-18 P6987 बुढ़ार से शहडोल की ओर जा रही थी. जैसे ही बस लालपुर के पास पहुंची. ड्राइवर ने किसी कारण से बस से नियंत्रण खो दिया और बस एक कच्चे मकान में जा घुसी और पलट गई.

मामले की जांच कर रही पुलिस

पूरा मामला सोहागपुर थाना अंतर्गत कंचनपुर स्थित सर्राफा नदी पुल के पास का है. प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार बस दो बार सड़क पर पलटते हुए घर मे जा घुसी. घटना की जानकारी मिलने क बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले को संज्ञान में लिया. इसके साथ ही वहां पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई.

Ad Image
Latest news
Related news