Thursday, September 19, 2024

MP Politics: पीएम मोदी ने कहा- अगर गांधी परिवार के बेटे-बेटी का विकास करना है तो कांग्रेस को वोट दीजिए

भोपाल। पीएम मोदी ने मंगलवार को चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में बीजेपी के ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान का शुभारंभ किया. यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने तुष्टिकरण की राजनीति, कॉमन सिविल कोड और परिवारवाद के मुद्दे पर विपक्षी दलों को घेरा. उन्होंने कहा कि भाजपा तुष्टिकरण की नहीं, संतुष्टिकरण की राजनीति करती है. पीएम मोदी ने भोपाल से मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव और 2024 लोकसभा इलेक्शन के लिए चुनाव अभियान का शंखनाद किया. भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान के तहत 543 लोकसभाओं के 10 लाख और मध्यप्रदेश के 64,100 बूथ के कार्यकर्ताओं को डिजिटली संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि ‘केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर देशभर में जो कार्यक्रम हो रहे हैं और उसमें आप लोग जो मेहनत कर रहे हैं उसकी जानकारियां लगातार मुझ तक पहुंच रहीं थी. मैं जब अमेरिका और मिस्र में था, तो भी आपके प्रयासों के बारे में लगातार जानकारी मिलती रहती थी.’

पीएम मोदी ने मांगा वोट

पीएम मोदी ने कहा कि ‘आपको गांधी परिवार के बेटे-बेटी का विकास करना हो तो फिर कांग्रेस को वोट दीजिए. मुलायम सिंह जी के बेटे का भला करना है तो सपा को वोट दीजिए. अगर आप लालू परिवार के बेटे-बेटियों का भला करना चाहते हो तो आरजेडी को वोट दीजिए. शरद पवार जी के बेटे-बेटी का भला करना हो तो आप एनसीपी को वोट दीजिए. अब्दुल्ला परिवार के बेटे का भला करना हो तो आप नेशनल कांफ्रेंस को वोट दीजिए. करुणानिधि जी के बेटे बेटियों, पोते पोतियों का भला करना हो तो डीएमके को वोट दीजिए. चंद्रशेखर राव की बेटी का भला करना हो तो आप टीआरएस को वोट दीजिए. ‘लेकिन मेरी बात ध्यान से सुनिएगा अगर आपको अपने बेटे-बेटी का, अपने पोते-पोती का और अपने परिवार के बच्चों का भला करना है तो आप भाजपा को वोट दीजिए.

Ad Image
Latest news
Related news