Thursday, September 19, 2024

MP Weather Update: प्रदेश में बिपरजॉय तूफान का असर, इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी

भोपाल। मध्य प्रदेश में भी बिपरजॉय चक्रवात का असर देखने को मिल रहा है. जिस कारण मौसम विभाग ने आज राजधानी भोपाल, चंबल ग्वालियर सहित कई जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भी आज मौसम के बदलने की संभावना है.

मौसम में हुआ परिवर्तन

मध्य प्रदेश राज्य की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में मौसम में परिवर्तन देखने को मिला है. भोपाल, इंदौर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, रीवा, सतना, सहित कई जिलों में बिपरजॉय का असर देखने को मिला. यहां पर बारिश के साथ तेज हवाएं चलते हुए देखी गईं.

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम, शहडोल, चंबल, ग्वालियर और रीवा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना दर्ज की है. यहां पर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इसके अलावा विभाग ने सतना, श्योपुरकला, पन्ना देवास, शाजापुर, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, टीकमगढ़, सागर, दमोह और निवाड़ी छतरपुर जिले में भारी बारिश के साथ तेज हवा चलने की चेतावनी दी है.

Ad Image
Latest news
Related news