भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सतपुड़ा भवन में भीषण आग लग गई है. बता दें कि इस इमारत में कई सरकारी विभागों के दफ्तर हैं. मंत्रालय के सामने स्थित सतपुड़ा भवन के थर्ड फ्लोर पर आदिम जाति क्षेत्रीय विकास परियोजना कार्यालय में यह आग लगी है जिसके बाद पूरी इमारत को खाली करा लिया गया है.
महत्वपूर्ण फाइलें जलकर खाक
शुरुआती जानकारी के अनुसार एसी में ब्लास्ट होने की वजह से यह आग लगी है. आग लगने के कारण ऑफिस फर्नीचर और महत्वपूर्ण फाइलें जलकर खाक हो गई हैं. अभी एक साल पहले ही इस ऑफिस को रिनोवेट कराया गया था.
आग बुझाने के लिए पहुंची फायर ब्रिगेड
आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां इस पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. बताया जा रहा है कि संचालक के रूम में लगी आग ने पूरे ऑफिस को अपनी चपेट में ले लिया. इसी बिल्डिंग में 4th-5th फ्लोर पर हेल्थ डायरेक्ट्रोरेट भी है.