Monday, November 25, 2024

Ruk Jana Nahi Yojana: बोर्ड परीक्षा में फेल हुए छात्रों को मिला एक और मौका, जानिए क्या है ‘रुक जाना नहीं योजना’ का लक्ष्य

भोपाल। मध्य प्रदेश में हाल ही में जारी हुए बोर्ड परीक्षा के परिणामों में असफल रहे बच्चों के लिए ‘रुक जाना नहीं’ योजना के अंतर्गत परीक्षाएं आयोजित की जानी है. इसके लिए बोर्ड की ओर से टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. जारी आदेश के मुताबिक 10वीं की परीक्षाएं 15 जून से 24 जून तक चलेंगी. वही 12वीं की परीक्षाएं 15 जून से 29 जून तक चलेंगी. टाइम टेबल के साथ ही छात्रों के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है.

जानिए एग्जाम का शेड्यूल

10वीं की परीक्षाएं 15 जून से 24 जून तक होंगी

12वीं की परीक्षाएं 15 जून से लेकर 29 जून तक होंगी

10वीं परीक्षा सुबह 8 से 11 बजे तक आयोजित की जाएगी

12वीं परीक्षा सुबह 2 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी

छात्रों को परीक्षा केंद्र आधे घंटे पहले पहुंचना होगा

प्रायोगिक परीक्षा आवंटित परीक्षा केंद्र में ही आयोजित होंगी

क्या है योजना का लक्ष्य?

रुक जाना नहीं योजना 10 वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को एक मौका देने के लिए लाई गई है. जिससे वो अपने भविष्‍य को संवार सकें. इस योजना से उन सारे छात्रों को एक आत्मविश्वास मिलेगा कि वे भी दूसरे छात्रों से कम नहीं है. अगर कोई कम नंबर से पास हुआ हो या फिर परीक्षा नहीं दे पाया. वे सारे छात्र खुद को एक दूसरा मौका दे सकते हैं.

Ad Image
Latest news
Related news