Monday, November 25, 2024

MP News: पूर्व सीएम उमा भारती ने डिंडौरी जिले का नाम बदलकर अवंतीबाई पुरम करने की उठाई मांग

भोपाल। पूर्व सीएम उमा भारती ने डिंडौरी का नाम बदलकर अवंतीबाई पुरम करने की मांग उठाई है. उन्होंने इसके लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान को 22 मांगों का पत्र लिखा है. उमा भारती ने लोधी लोधा समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की तरफ से सीएम शिवराज को पत्र भेजा है. पत्र में डिंडौरी जिले का नाम बदलने समेत कुल 22 मांगें की गई हैं. उमा भारती ने अपने पत्र में लिखा कि डिंडौरी जिले के शाहपुर में रानी अवंतीबाई का बलिदान स्थल है. जहां वह 22 मार्च को गई थी. उन्होंने लिखा कि वहां उनको जानकारी मिली कि रानी ने अपने सम्मान की रक्षा के लिए अंग्रेजों को समर्पण करने की बजाए अपनी कटार सीने में घोंप ली थी।. आज भी यह कटार जिले के संग्रहालय में मौजूद है. उन्होंने उस समय की स्मृतियों को संजोकर रखने के लिए संग्रहालय बनाने की मांग की है.

कोक सिंह की ओर से भेजा पत्र

उमा भारती ने आगे लिखा कि मुझे लोधी क्षत्रिय समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान कार्यकारिणी राष्ट्रीय अध्यक्ष कोक सिंह नरवरिया की ओर से आवेदन मिला है, जिसमें उन्होंने वहां पर रानी अवंतीबाई लोक, मध्यप्रदेश में समाज कल्याण बोर्ड का गठन करने के साथ ही भोपाल में सामाजिक विकास के लिए एक भवन बनाने सहित अन्य विषयों पर काम करने का अनुरोध किया है.

Ad Image
Latest news
Related news