Friday, November 22, 2024

MP News: प्रदेश में आज से शुरू हो जाएंगे कॉलेजों के एडमिशन, जानिए पूरा शेड्यूल

भोपाल। आज 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. वहीं मध्यप्रदेश के कॉलेजों में भी एडमिशन की प्रक्रिया आज यानी 25 मई से epravesh.mponline.gov.in पर आरंभ हो जाएगी. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा यह जानकारी दी गई है. उनके अनुसार प्रदेश में उच्च शिक्षा से जुड़ी सभी 1304 से अधिक शासकीय और निजी महाविद्यालय में सत्र 2023-24 के लिए एडमिशन शुरू हो जाएंगे.

ऑनलाइन होगा एडमिशन

बताते चलें कि प्रवेश प्रक्रिया में तीन सीएलसी राउंड होंगे. प्रवेश प्रक्रिया epravesh.mponline.gov.in से पूरी तरीके से ऑनलाइन होगी. इसके लिए स्टूडेंट को अपने दस्तावेज सत्यापन के लिए महाविद्यालय जाने की आवश्यकता भी नहीं होगी. वहीं इस साल स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए भी ई-सत्यापन प्रक्रिया शुरू की जा रही है.

अपग्रेडेशन का भी रहेगा विकल्प

आमतौर पर देखा गया है कि छात्र सीट और कॉलेज अलॉट होने के अपने विषय औऱ कॉलेज के प्रवास में आवंटित सीट रोके रखते है. जिस वजह से सीट खाली रह जाती है. वहीं इससे दूसरे छात्रों को मौका भी नहीं मिल पाता है. लेकिन इस बार छात्रों को अपग्रेडेशन का भी विकल्प रहेगा.

एडमिशन का शेड्यूल

यूजी और पीजी में प्रवेश का पहला चरण 25 मई से शुरू होगा. जो 26 जून तक चलेगा.

इसके बाद सीएलसी राउंड की तैयारी की जाएगी.

25 मई से 12 जून और 26 मई से 13 जून तक प्रक्रिया चलेगी

ऑनलाइन पंजीयन में महाविद्यालय, पाठ्यक्रम, विषय समूह का विकल्प 25 मई से 12 जून तक भरना होगा.

वहीं पीजी के लिए 26 मई से 13 जून तक त्रुटि सुधार का समय मिलेगा.

पहले चरण की सीट आवंटन 19 जून और पीजी 20 जून को किया जाएगा.

19 से 23 जून तक यूजी और 20 से 24 जून तक शुल्क जमा करना होगा.

Ad Image
Latest news
Related news