भोपाल: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई है। केंद्र सरकार ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को Y काटेगोरी की सिक्योरिटी को मंजूरी दे दी है। पिछले कुछ दिनों से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सुरक्षा को लेकर काफी सवाल उठ रहे थे। बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सुरक्षा बढ़ाने की मांग हो रही थी।
मिली थी मारने की धमकी
बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को कुछ महीने पहले परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिली थी। एक अमर सिंह नाम के शख्स ने धीरेंद्र शास्त्री के चाचा के बेटे को धमकी भरा फोन किया था। कॉलर ने कहा था, “धीरेंद्र शास्त्री परिवार सहित तेरहवीं की तैयारी कर लो.” इस फोन के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है।
क्या होती है Y कैटेगरी की सिक्योरिटी ?
Y श्रेणी की सुरक्षा में 2 कमांडो और पुलिस के 8 जवान सुरक्षा कवच प्रदान करते है। जिसमे सुरक्षा के रूप में दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (पीएसओ) भी प्रदान किया जाता है।