Sunday, November 24, 2024

MP Weather Update: आज प्रदेश के कई जिलों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को भी रीवा, सतना, सिवनी और खजुराहो में बारिश हुई। सोमवार मंगलवार के दरमियान दमोह, नौगांव, रायसेन, इंदौर, ग्वालियर, गुना, खजुराहो, भोपाल, सागर, दतिया में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार मई के आखिरी दिनों तक भी मौसम इसी तरह बना रह सकता है। अरब सागर में बने चक्रवात की वजह से प्रदेश में नमी आ रही है। इस कारण बारिश हो रही है।

आज एक्टिव हो सकता है एक नया वेदर सिस्टम

मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि बुधवार से एक और वेदर सिस्टम एक्टिव हो रहा है, यह भी बारिश कराएगा। मार्च से लेकर मई तक प्री मानसून सक्रिय रहता है, लेकिन हर साल इतनी अधिक बारिश नहीं होती। इस वर्ष बारिश ने रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मौसम में हुए इस बदलाव के कारण मई के आखिरी महीने में चरम पर पहुंचने वाला तापमान उस गति से नहीं बढ़ पाया जैसा कि आमतौर पर चढ़ता है।

तापमान का 10 का टूटा रेकॉर्ड

मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र नायक ने जानकारी देते हुए कहा कि हम पिछले कुछ सालों की बात करें तो ग्वालियर में तापमान 47 और भोपाल में 46 डिग्री के पार चला जाता था। इसके साथ ही कई शहरों का तापमान भी 45 डिग्री तक पहुंच जाता है, लेकिन इस बार तापमान 40-42 डिग्री पर ही सिमट कर रह गया है।

मंगलवार को ये जिले रहे सबसे गर्म

मंगलवार को देश के सबसे गर्म 10 जिलों में खजुराहो पांचवें, टीकमगढ़ सातवें और ग्वालियर आठवें नंबर पर रहा। वहीं राज्य के 25 जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया गया। 45.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ खजुराहो सबसे गर्म स्थान रहा। गौरतलब है कि पिछले चार दिनों से खजुराहो प्रदेश का सबसे गर्म स्थान बना हुआ है और यहां तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर है। टीकमगढ़ में पारा 45 डिग्री, ग्वालियर में 44.8, शिवपुरी में 44.2, नौगांव में 44.1, उमरिया में 13.4, सीधी में 43.4, दमोह में 40.2, सतना में 43.1, नरसिंहपुर में 43, गुना में 43, रतलाम में 42.2, खरगोन में 42, भोपाल में 42, जबलपुर में 42, मंडला में 41.6, खंडवा में 41.5, रीवा में 41.4, सागर में 41.2, छिंदवाड़ा में 41.1, रायसेन में 41, धार में 41, मलाजखंड में 40.8, बैतूल में 40.2, उज्जैन में 40.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।

आज कई स्थानों पर हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने जानकारी दी कि बुधवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रह सकता है। बैतूल, देवास, सतना, अनूपपुर, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, भोपाल, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, सिवनी, मंडला, सागर, ग्वालियर, निवाड़ी, टीकमगढ़,जबलपुर और नरसिंहपुर में बारिश होने का अनुमान है। इनमें से कुछ स्थानों में गरज-चमक और बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती हैं।

Ad Image
Latest news
Related news