Sunday, November 10, 2024

MP Politics: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर कसा तंज, कहा- यह चरित्र हत्या की राजनीति ठीक नहीं है

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के करीब आते ही सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ को सिख दंगों का आरोपी बताया था। इस पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि वह अपने दो नंबर के काम पर पर्दा डालने का मुद्दा उछाल रहे है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने साधा निशाना

इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि यह चरित्र हत्या की राजनीति ठीक नहीं है। कमलनाथ जिनके खुद के हाथ 1984 के दंगों के खून से सने हैं। हमारे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर आरोप लगाने की कोशिश कर रहे है। उनका पूरा जीवन प्रचारक की भांती संगठन के लिए निकल गया। उन पर आरोप ना लगाए। यदि आरोप लगा रहे हैं तो साबित करें नहीं तो माफी मांगे। आरोप साबित होंगे तो मैं भी आगे आकर जवाब दूंगा। मिश्रा ने कहा कि इस तरह की चरित्र हत्या की राजनीति आपके लिए घातक साबित होगी।

सीएम ममता पर भी कसा तंज

वहीं इंदौर में लव जिहाद और फ़िल्म केरला स्टोरी के कनेक्शन मामले को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ममता दीदी यह होता है फिल्मों का समाज पर असर। आपने केरला स्टोरी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी बंगाल में चलने नहीं दिया। इंदौर में फिल्म देखकर हमारी बेटी का मानस परिवर्तत हुआ और उसके बाद उसने फैजान के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाकर उसे जेल भिजवाया। आज हमारी बेटी को इंदौर में न्याय मिला है और आगे भी बेटियों को न्याय मिलेगा। मिश्रा ने आगे कहा कि हमने महिला डेस्क को निर्देशित किया है कि अगर इस तरह की लव जिहाद की शिकायत आती है तो उसे न्याय मिले और उसकी काउंसलिंग करें।

नरोत्तम मिश्रा ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर ये कहा

पीएम मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर बीबीसी के खिलाफ दायर 10 हजार करोड़ रुपए के मानहानि केस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह बहुत आवश्यक है। इस तरह वातावरण को विषाक्त करने वालों पर, दूषित करने में भूमिका निभाने वालों पर 10 हजार करोड़ की मानहानि भी कम है। गृहमंत्री ने कांग्रेस मीडिया विभाग की बैठक को लेकर कहा कि यह लोग मीडिया को क्या मजबूत करेंगे। इनके सारे बड़े नेता चरित्र हत्या करने में लगे हैं।

Ad Image
Latest news
Related news