भोपाल। एमपी के खंडवा में गुरुवार की सुबह एक मां और बेटी ने टॉयलेट क्लीनर पी लिया। जिसके बाद उसकी 23 वर्षीय बेटी की मौत हो गई, जबकि मां को गंभीर हालत में इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है। झाड़ू-पोछा करने को लेकर हुआ विवाद मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के घासपुरा स्थित मस्जिद […]
भोपाल। एमपी के खंडवा में गुरुवार की सुबह एक मां और बेटी ने टॉयलेट क्लीनर पी लिया। जिसके बाद उसकी 23 वर्षीय बेटी की मौत हो गई, जबकि मां को गंभीर हालत में इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के घासपुरा स्थित मस्जिद के पास की है। सुबह 8:30 बजे के करीब आबिदा(40) और उसकी बेटी शबनम(23) के बीच झाड़ू-पोछा लगाने को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद गुस्से में आकर मां ने टॉयलेट क्लीनर उठाया, तभी बेटी ने मां के हाथों से टॉयलेट क्लीनर की बोतल लेकर खुद पी लिया। इसके बाद मां ने भी वही टॉयलेट क्लीनर पी लिया। इसके बाद महिला के बेटे रेहान ने अपने मौसा को बुलाया और दोनों मां बेटी को लेकर ऑटो से जिला अस्पताल ले गए। वहां भर्ती होते ही बेटी शबनम ने दम तोड़ दिया,जबकि महिला आबिदा को एंबुलेंस से इंदौर रेफर कर दिया।
घटना की जानकारी देते हुए शबनम के मौसा ने बताया कि आज सुबह जब वो घर पर थें तो रेहान आया और बोला की अम्मी और बहन ने एसिड पी लिया है। जिसके बाद दोनों को अस्पताल लेकर गए। वहां एक घंटे बाद शबनम ने दम तोड़ दिया। मां-बेटी के बीच हुई छोटी सी बहस पर उन्होंने इतना बड़ा कदम उठा लिया।
बताया जा रहा है कि मृतिका शबनम मदरसे की टीचर थी। इसके लिए उसने इंदौर में रहकर पढ़ाई की थी। इसके बाद खंडवा आकर मदरसे के साथ गली-मोहल्ले के बच्चों को भी पढ़ाया करती थी। शबनम के इस कदम से आसपास के लोग भी हैरान है कि एक शिक्षित लड़की मामूली सी बात पर इतना बड़ा कदम कैसे उठा सकती है।