Sunday, November 24, 2024

MP News: नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा- कांग्रेस की सरकार बनी तो पुलिस कमिश्नर सिस्टम को बंद करेंगे

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुरैना में हुई 6 लोगों की हत्या के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नेता प्रतिपक्ष ने इस घटना को पुलिस का फेलियर बताया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पिछले 15 दिनों से लगातार इस बात की क्षेत्र में चर्चा चल रही थी कि समझौता हो गया है, लेकिन कोई घटना हो सकती है. इसके बाद भी पुलिस और सीआईडी को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. पूरी तरीके से पुलिस प्रशासन का खुफिया तंत्र फेल हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद अपराध घटे नहीं बल्कि और अधिक बढ़ गए हैं। अगर प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनी तो पुलिस कमिश्नर सिस्टम को बंद किया जाएगा।

गोविंद सिंह ने उठाए यह सवाल

गोविंद सिंह ने सवाल किए कि मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से चौपट हो गई है। रोजाना महिलाओं और नाबालिग बच्चियों के साथ रेप की घटनाएं सामने आ रही हैं। राजधानी भोपाल और इंदौर में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद भी घटनाओं में कोई कमी नहीं आई है। बल्कि और भी घटनाएं बढ़ रही है। यह सिस्टम सिर्फ चापलूसों के महिमामंडन के लिए लागू हुआ है। यह सिर्फ पैसे का दुरुपयोग है। उन्होंने आगे कहा कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती है तो कमिश्नर प्रणाली को खत्म किया जाएगा। कमिश्नर प्रणाली के माध्यम से अवैध शराब और जुआ सट्टा खिलाने का काम किया जा रहा है। नेताओं को पूरी तरीके से संरक्षण सरकार का है, मध्य प्रदेश पर करोड़ों रुपए का कर्ज है। साथ ही उन्होंने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि मुरैना की घटना में पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई।

Ad Image
Latest news
Related news