Thursday, September 19, 2024

MP News: कर्मचारी भोपाल में आज बड़े स्तर पर करेंगे धरना-प्रदर्शन, उठाई जाएगी ये मांग

भोपाल। मध्य प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल करने सहित अन्य मांगों को लेकर एक बार फिर से कर्मचारी सड़क पर आंदोलन करेंगे। शनिवार यानी आज भोपाल में कर्मचारियों द्वारा बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें प्रदेशभर से कर्मचारी शामिल होंगे। इससे पहले उन्होंने सभी जिलों में कलेक्टरों को ज्ञापन सौंप दिया है।

कर्मचारी और नेताओं ने बनाई रणनीति

मध्यप्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश वाहन चालक यांत्रिकी कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश पेंशनर एसोसिएशन के आह्वान पर यह धरना प्रदर्शन किया जाएगा। तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि जहांगीराबाद स्थित नीलम पार्क में यह धरना प्रदर्शन होगा। इसके माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचाई जाएगी। धरने से पूर्व शुक्रवार को कर्मचारी और नेताओं ने आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए बैठक भी की।

प्रदर्शन में उठाई जाएगी ये मांग

प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्रीय दर एवं केंद्रीय तिथि से महंगाई भत्ता दिया जाए।

सेवानिवृत्त कर्मचारियों को महंगाई राहत मिले।

पिछले कई साल के एरियर का बकाया दिया जाए।

सातवें वेतनमान के अनुसार मकान किराया भत्ता, वाहन एवं अन्य भत्ते प्रदाय किए जाए।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का पदनाम कार्यालय सहायक किए जाए।

पेंशनरों को पेंशन राहत प्रदान करने में धारा 49 समाप्त की जाए।

कर्मचारियों की पदोन्नति, समयमान वेतनमान पर फैसला हो।

कर्मचारियों की वेतन विसंगति, टेक्सी प्रथा बंद कर वाहन चालकों की भर्ती की जाए।

संविदा एवं स्थाईकर्मियों को नियमित किया जाए।

सीपीसीटी का बंधन खत्म किया जाए।

Ad Image
Latest news
Related news