भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले अब डराने लगे हैं। प्रदेश में अभी 369 एक्टिव केस है। इनमें भोपाल सबसे ऊपर है। यहां 120 लोग संक्रमित है। इंदौर में 60, ग्वालियर में 45 और जबलपुर में 44 मामले हैं।
सिर्फ भोपाल में दर्ज हुए 17 केस
बता दें कि पूरे प्रदेश में बीते 24 घंटे में 65 कोरोना मामले सामने आए हैं। इनमें भोपाल में सबसे अधिक 17 केस दर्ज हुए हैं, जबकि ग्वालियर में 13, इंदौर में 9 और सागर में 11 लोग संक्रमित पाए गए है। इससे पहले शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 107 नए मरीज मिले थे। इनमें से 44 मरीज भोपाल के ही थे। यह आंकड़े हमें लगातार सावधान होने के लिए सचेत कर रहे हैं।
24 घंटे में कोरोना से किसी की नहीं हुई मौत
आपको बता दें कि शनिवार को संक्रमितों के आंकड़े ने थोड़ी राहत दी. वही पिछले 24 घंटे में कोई भी संक्रमित मृत्यु का शिकार नहीं हुआ। प्रदेश में कोरोना के केस थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इससे डर की स्थिति पैदा हो रही है। ऐसे में लोगों को भी एहतियात बरतने की जरूरत है। मास्क को एक बार फिर चलन में लाना होगा। अगर कोरोना पर काबू पाना है तो सभी को मिलकर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना ही होगा।